Delhi Weather Forecast: भीषण गर्मी का सितम झेल रहे दिल्लीवासियों को IMD ने दी खुशखबरी, बताया कब बरसेंगे बादल
Delhi: मौसम विभाग ने राजधानी में दिन के समय भीषण गर्मी के साथ लू चलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के लोगों को सप्ताह के अंत में लू से राहत मिलने की संभावना है.

Delhi Weather: दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह बेहद गर्म रही और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में दिन के समय भीषण गर्मी के साथ लू चलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के लोगों को सप्ताह के अंत में लू से राहत मिलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में बृहस्पतिवार को लू चलने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.” आईएमडी के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है.
11 और 12 जून को होगी बूंदाबांदी
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 33 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम बिभाग ने 11 और 12 जून को बूंदाबांदी की संभावना जाहिर की है, जिसकी वजह से तापमान में भी थोड़ी कमी आने की उम्मीद है.
दिल्ली में क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी
मौसम विभाग के विज्ञानी आर.के. जेनामणी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 18 से 20 मई तक लू की स्थिति रही थी. राजधानी में भी इस दौरान लू का प्रकोप दिखा था. इसके बाद 21 मई से 41 मई तक दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में लू नहीं चली. हालांकि उत्तर भारत में इस दौरान पुरवाई चली. इस दौरान दो एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी आए. इसके बाद 31 मई से 2 जून तक पुरवाई का चलना थोड़ा कम हुआ और पाकिस्तान की तरफ से शुष्क और गर्म हवाएं चलने लगीं, जिसकी वजह से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी. इसी बीच उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 2 और 3 जून को लू की वापसी हुई. लू का असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेस के कुछ हिस्सों में 4 जून से शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें:
Delhi IIMC Entrance: IIMC में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, 18 जून तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

