Delhi Rain News: दिल्ली में शुक्रवार (31) मई को हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो नए मौसम विक्षोभ की वजह से राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार (30 मई) को राजधानी का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य तापमान से 5.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. दिल्ली में पिछले चार दिनों से लू चल रही है.
79 साल का रिकॉर्ड टूटा
दिल्ली के प्राथमिक मौसम स्टेशन सफदरजंग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में दूसरी बार सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. बुधवार को दिल्ली का तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 79 साल बाद ऐसा हुआ. 17 जून 1945 को दिल्ली का तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
बुधवार को दिल्ली के मंगेशपुर में देश का सबसे अधिक 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके बाद मौसम विभाग की तरफ से एक बयान जारी किया गया. इसमें विभाग ने कहा कि वो इस इलाके के मौसम स्टेशन के सेंसर की जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है. हालांकि, इसके बाद अभी तक मौसम विभाग ने इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया.
मई के आखिरी दिनों में तापमान में हुई बढ़ोतरी
गुरुवार को मंगेशपुर और नजफगढ़ में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा नरेला में 49.2 और पीतमपुरा में तापमान 48.4 रहा. मई के आखिरी दिल्ली में दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
मौसम विभाग की मानें तो 31 मई को दिल्ली में कहीं-कहीं पर बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं लू की स्थिति भी रहेगी. 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ आंधी और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
शुक्रवार को कितना रहेगा अधिकतम तापमान?
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी ने शुक्रवार को राजधानी के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है.