G20 Summit India: जी-20 को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां चरम पर हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने भी अहम पहल की है. मौसम विभाग ने भारत मंडपम से लेकर दिल्ली के 10 अलग-अलग इलाकों में AWS सिस्टम इंस्टॉल किया है. इसके माध्यम से जी-20 की बैठक के दौरान हर 15 मिनट के अंदर अधिकतम तापमान, न्यूनतम तापमान, आद्रता और विंड स्पीड को मॉनिटर किया जाएगा. यह 8 से 11 तारीख तक एक्टिव रहेगा.


इसको लेकर IMD हेडक्वार्टर में एक स्पेशल वार रूम बनाया गया है, जो हर 15 मिनट का डाटा नापेगी और फिर उसको आगे मॉनिटर के लिए भेजेगी. इसको लेकर प्रादेशिक मौसम केन्द्र दिल्ली के हेड चरण सिंह से ने बताया कि, जी-20 को लेकर दिल्ली के 10 इलाके जिसमें लोधी रोड, कुतुब मीनार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, भारत मंडपम, लोधी रोड में एक सिस्टम इनस्टॉल किया गया है, जो हर 15 मिनट का डाटा वहां से कलेक्ट करते हमारी टीम को भेजेगा, जिसको हम पहले एनालिसिस और फिर आगे मॉनिटर के लिए भेजेंगे.


9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना
उन्होंने आगे बताया कि, यह 8 से 11 सितंबर तक काम करेगी, जिसको लेकर हमने एक वार रूम तैयार किया है. जिसमें हर चीज की जांच परख  करके हम आईएमडी के सारे सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी डालेंगे. वहीं 7 और 8 तारीख तक मौसम ठीक बना रहेगा. अधिकतम तापमान 28 न्यूनतम 22 तक जा सकता है. वहीं 9 और 10 की रात में हल्की बारिश की संभावना है. ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा बनी रहेगी. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस जी20 सम्मेलन के मद्देनजर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से 12 सितंबर तक पैराग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, हॉट एयरबैलून जैसी गतिविधियों पर रोक है. बता दें कि, जी20 के नेताओं का सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा.



यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 Delhi: आतिशी ने की केंद्र की तारीफ, कहा- 'अब ITPO कॉम्प्लेक्स करेगा जी20 की मेजबानी'