Delhi Weather: क्या आने वाले दिनों में दिल्ली में होगी बारिश? IMD के वैज्ञानिक ने दिया ये जवाब
Delhi Weather Update: आईएमडी की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है. ऐसा हुआ तो कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों को सावधान रहने की जरूरत है. जिन लोगों ने अभी तक गर्म कपड़े नहीं निकालें हैं, वो निकाल लें और घर से बाहर निकलते समय इसका ख्याल रखें. ऐसा इसलिए कि मौसम विज्ञानियों ने अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में कमी के साथ दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
आईएमडी की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय के अनुसार, "आज से एक पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने जा रहा है. इसकी वजह से कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Delhi: On weather conditions, IMD scientist Dr Soma Sen Roy says, "A western disturbance is going to affect North-West India from today... There is a possibility of rain in some places...There will be no significant change in the maximum temperature in plains, although… pic.twitter.com/k0wt4vNw4K
— ANI (@ANI) November 30, 2024
मैदानी इलाकों में नहीं पड़ेगा खास असर
मौसम विज्ञानी डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया, 'पश्चिमी विक्षेभ की वजह से मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि, न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है.'
इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान
उन्होंने ये भी कहा कि दक्षिण भारत में एक चक्रवात का क्षेत्र बन रहा है. उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण भारी बारिश की संभावना है. उत्तरी तटीय तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण तटीय रायलसीमा में बारिश की संभावना है."
तापमान में 1 से 2 डिग्री कमी के संकेत
यह पूछे जाने पर कि दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के वेदर में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. चार दिनों के बाद तापमान में कमी आने की संभावना है. फिलहाल, एक से दो डिग्री तापमान में कमी के अनुमान हैं.
सुबह के समय AQI 351
बता दें कि दिल्ली में शनिवार की सुबह एक बार फिर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले समीर ऐप के अनुसार सुबह नौ बजे के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
'AAP सरकार की लापरवाही से मार्शलों का भविष्य अधर में', देवेंद्र यादव का बड़ा आरोप