IMD Rain Alert: देश के कई राज्यों में आज से मौसम करवट लेने वाला है. इस दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार शाम से पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. इसके साथ-साथ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से बारिश के साथ-साथ तेज हवा चल सकती है.


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 3 दिनों के दौरान बारिश की संभावना है. यूपी में 24 से 26 फरवरी, हरियाणा और पंजाब में अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान है. वहीं राजस्थान में भी बादल छाए हुए हैं और बारिश हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी 24 से 26 फरवरी के बीच बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 25 फरवरी को गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी आंशका जताई गई है.



25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा


दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले 3 दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार हवाओं की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जबिक पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी हवा चलने की संभावना जताई गई है. 



ये भी पढ़ें-


Presidential Election: यूपी चुनाव के बाद BJP से अलग हो सकते हैं नीतीश कुमार, जल्द ले सकते हैं फैसला- सूत्र


LIC IPO: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के पॉलिसीधारक भी है एलआईसी आईपीओ में डिस्काउंट के हकदार