Delhi Weather: ठंड के मौसम में रविवार से ही रुक-रुककर ​बारिश जारी है. सोमवार तड़के भी दिल्ली एनसीआर (Delhi Weather) में जमकर बारिश हुई है. द्वारका, नजफगढ़, नोएडा से लेकर फरीदाबाद तक और शाहदरा गाजियाबाद से लेकर गुड़गांव तक के लोग जो सुबह-सुबह घर से बाहर दफ्तर और अन्य कार्यों की वजह से नियमित रूप से बाहर निकलते हैं, उन्हें आज बारिश (IMD rain alert) का सामना करना पड़ा. बारिश की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगी रही. इस बीच राहत की बात ये है कि फॉग और प्रदूषण से लोगों का राहत मिली है. 


सुबह पांच बजे भारत मौसम विभाग ने अलर्ट (IMD alert) जारी करते हुए कहा कि आज दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) सहित आसपास के इलाकों के बारिश से होगी. आगामी दो घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से हो वही रहा है कि जैसा कि आईएमडी ने मौसम को लेकर अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सितम जारी रहेगा.


इतना ही नहीं, नॉर्थ इंडिया में लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी, बारिश देखने को मिली है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. राजधानी दिल्ली और आसपास (Delhi NCR) के इलाकों में रविवार सुबह से मौसम ने करवट बदली है. यहां बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गई है. देर शाम से हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. अगले 12 घंटे के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी जिले और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी जारी रहने का अनुमान है.


ठंड से राहत की उम्मीद कम 


बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार को शीतलहर और बारिश के साथ सुबह से शाम तक बादल छाए रहे. आईएमडी (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज बदलने वाला नहीं है. नॉर्थ-वेस्ट इंडिया में तापमान में बढ़ोतरी की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है.


 यह भी पढें:  कृष्ण और हनुमान जी थे सबसे बड़े डिप्लोमेट, विदेश मंत्री जयशंकर का बयान वायरल