(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IMD Rain Alert: दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और एमपी में होने वाली है जमकर बारिश, इन राज्यों में होगी बर्फबारी
IMD Weather Update: 8 और 9 मार्च को मध्य महाराष्ट्र में ओले गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज से 9 मार्च के दौरान बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
IMD Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम के बदलने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से (Delhi), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP), पंजाब (Punjab), चंडीगढ़ (Chandigarh), हरियाणा (Haryana) के साथ-साथ महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात क्षेत्र (Gujarat Ara), पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) और पश्चिमी मध्य प्रदेश (West Madhya Pradesh) में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 7 से 10 मार्च के दौरान इन स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है.
वहीं 8 और 9 मार्च को मध्य महाराष्ट्र में ओले गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज से 9 मार्च के दौरान बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और कराइकल क्षेत्र में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस समय दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना डीप डिप्रेशन पांच मार्च की रात कमजोर होकर एक डिप्रेशन में बदल गया है. अब इसे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है, जो दक्षिण पूर्व दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है.
बिहार और झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और लद्दाख के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 मार्च से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलेने की वजह से इन राज्यों में गर्मी बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते से इन सभी राज्यों में तापमान और बढ़ेगा साथ गर्मी का प्रकोप को देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-