Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग ने एक अपडेट जारी किया है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश होना का अनुमान है. दिल्ली के वसंत कुंज, हौजखास, मालवीय नगर, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयनगर और डेरामंडी में तेज बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही एनसीआर के शहर गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में भी बारिश होने की संभावना है.


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह मौमस उमस भरा रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में ह्यूमिडिटी का स्तर 82 फीसदी था. अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में रविवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई थी.


Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी, संदिग्ध मरीज को इस अस्पताल में किया जाएगा भर्ती


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में दिन में आमतौर पर बादल छाने और हल्की बारिश होने के साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि आईएमडी के अधिकारियों ने पहले यह भी बताया कि 28 जुलाई से बारिश होने की उम्मीद है.


इससे पहले रविवार को राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश हुई, वहां जब अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस पर था. इसके साथ ही जब न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस था. इस दौरान राजधानी के पश्चिमी हिस्सों में पश्चिम विहार और पूर्व में लक्ष्मी नगर में बारिश हुई थी. इसके अलावा शाहदरा और कुछ अन्य स्थानों पर हल्की बूंदा बांदी रही थी.


Delhi Road Accident: तेज रफ्तार कार ने DTC बस को मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत