IMD Weather Alert: दिल्ली में सीजन का सबसे ज्यादा घना कोहरा, पूरे NCR में जीरो विजिबिलिटी, लोग वाहन रोक ढूंढ रहे रास्ता
Weather Today Update: IMD ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट तो गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद सहित अन्य इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया. कोहरे से हवाई उड़ाने बुरी तरह प्रभावित हुई है.
Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में रविवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा घना कोहरा देखने को मिला. पूरे दिल्ली एनसीआर में जीरो विजिबिलिटी जैसे हालात हैं. दिल्ली के द्वारका, वसंत कुंज, आईजीआई एयरपोर्ट, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के लगभग सभी इलाके, आनंद विहार, अलीपुर, कंझावला, नजफगढ, रोहिणी, पंजाबी, बाग, आरके पुरम, आईटीओ सहित अन्य इलाकों में कोहरे की चादर में दिल्ली पुरी तरह से लिपटी दिखाई दी. सुबह निकलने वाले लोगों का हाल यह था कि अपने वाहन को रोककर राह ढूंढते नजर आये.
भारत मौसम विभाग ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट तो गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद सहित अन्य इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी की है. कोहरे की वजह से हवाई उड़ाने बुरी तरह प्रभावित हुई है. ट्रेनों पर इसका असर अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा पड़ा है. रेलवे के मुताबिक घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं. मौसम विभाग ने लोगों के चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. आईएमडी के मुताबिक रविवार को सुबह का तापमान चार डिग्री से कम रहने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
कल दर्ज हुआ था सबसे कम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान रहा. राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. विभाग ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रदूषण एक बार फिर गंभी श्रेणी में दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 399 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है. आईएमडी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता 91 से 79 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी ने रविवार को शीत लहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान जताया. दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 19 और चार डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.