IMD Weather Forecast: दिल्ली सहित देश में अलग-अलग राज्यों में 2 मार्च के तक होगी भारी बारिश और बर्फबारी, जानें- किस दिन कहां बरसेंगे बादल
IMD Weather Alert: IMD के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान दिल्ली (Delhi) और 4 दिनों के बीच पंजाब (Punjab), उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
IMD Weather Forecast: देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश और बर्फबारी जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से आज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली (Delhi) और पूर्वी उत्तर प्रदेश (East UP) में 25 और 26 फरवरी को बारिश की संभावना है. वहीं अगले 4 दिनों के दौरान पंजाब (Punjab), चंडीगढ़ (Chandigarh), उत्तरी हरियाणा (North Haryana) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP) के अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा अगले 4 दिनों के दौरान उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी होगी. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है. 24 और 25 फरवरी को बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. दूसरी तरफ 24 से 26 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, जबकि 25 फरवरी को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है.
अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ के 28 फरवरी से सक्रिय होने के बाद उत्तर पश्चिम भारत प्रभावित होगा. इसकी वजह से 28 फरवरी से 2 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से काफी व्यापक स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 1 और 2 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें-