IMD Weather Update: देश के कई राज्यों में खासकर उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है, जिससे अभी राहत मिलने की संभावना कम है. अब मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक दिल्ली, बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड डे का अनुमान लगाया है. इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में इसकी शुरुआत भी हो गई है.
मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 21 जनवरी के बाद देखने को मिल सकता है. दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों में भारी कोहरा पड़ सकता है. इसके साथ ही हाड़ कंपाने वाली सर्द हवाएं भी परेशानी बढ़ाएंगी. इन जगहों पर कोल्ड डे का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने से कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके साथ-साथ देश में अभी शीतलहर का प्रकोप खत्म नहीं होगा.
शुक्रवार से बढ़ सकती है ठंड
गुरुवार तक राजधानी दिल्ली समेत इन सभी इलाकों में शीतलहर जारी रहेगी. यही नहीं शुक्रवार से इसमें और इजाफा हो सकता है. इसकी वजह यह है कि मौसम विभाग ने दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में शुक्रवार से अगले तीन दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर पश्चिम भारत में शुक्रवार से रविवार तक बारिश होने का अनुमान है. हिमालयी क्षेत्रों यानी हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और उत्तराखंड में 18 जनवरी की रात से ही मौसम बदलने की शुरुआत हो सकती है. 23 जनवरी तक पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-