Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं का दौर जारी है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. भारत मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट में बताया है कि 25 दिसंबर तक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के भी आसार है. बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में तेजी से कमी की संभावना है.
हल्की बूंदाबादी की संभावना
भारत मौसम विभाग दिल्ली केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 19 दिसंबर को सुबह से मौसम पूरी तरह से साफ है. 20 दिसंबर को सुबह के समय आंशिक रूप से कोहरे का असर दिखेगा. दिल्ली में कहीं-कहीं बादल छाने का पूर्वानुमान है. जबकि 21 से 24 दिसंबर को बादल छाने और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान छिटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. कल से हवा बढ़ने की आशंका है. यानी दिल्ली में वायु प्रदूषण और कोहरे का लोगों का आने वाले दिनों में सामना करना होगा.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को सुबह न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह ताजा मौसम के लिहाज से औसत तापमान है. जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. एक दिन पहले यानी सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा था.
दिल्ली में एक्यूआई खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसान मंगलवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूर्आ सुबह नौ बजे 295 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं, सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 87 फीसदी दर्ज की गई. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
ED का सम्मन जारी होने के बाद BJP नेताओं का AAP पर हमला, जानें दिल्ली के CM को लेकर किसने क्या कहा?