IMD Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. इस दौरान दिल्ली, यूपी और बिहार सहित कई प्रदेशों में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की वजह से मौसम में ये बदलाव होगा. फिलहाल की बात करें तो दिल्ली, यूपी और बिहार में जोरदार ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में भले शीत लहर से राहत मिली है, लेकिन सुबह-शाम कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा दिल्ली में आने वाले 2 दिनों तक हवाएं तेज गति से चल सकती हैं. इस दौरान हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है, जिसकी वजह से ज्यादा ठंड महसूस होगी. वहीं सुबह में कोहरा का भी असर दिखेगा. इसके बाद 2 से 4 फरवरी के दौरान दिल्ली में मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं यूपी और बिहार में भी अगले दो दिनों तक शील लहर जैसी स्थिति बनी रहेगी और जोरदार ठंड महसूस होगी. यहां भी तेज गति से हवाएं चल सकती हैं.
कई जगहों पर गिरेंगे ओले
मौसम विभाग के अनुसार इन प्रदेशों के अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा भी छाया रहेगा. वहीं 2 फरवरी से ही यूपी और बिहार में भी बारिश होगी. 3 फरवरी को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 3 और 4 फरवरी को बिहार में गरज के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है और ओले भी गिर सकते हैं. यानी कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि दिल्ली, यूपी और बिहार में 2 फरवरी से 4 फरवरी तक बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर ओले गिरेंगे. इसके बाद फरवरी के दूसरे सप्ताह में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
Budget Session शुरू से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राजनीतिक दलों और सांसदों से की ये बड़ी अपील