सांसद इमरान मसूद को कांग्रेस दे सकती है ये अहम पद, जल्द लगेगी मुहर
Imran Masood News: लोकसभा चुनाव के बाद दीपक बावरिया ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब दिल्ली कांग्रेस को इमरान मसूद के रूप में नया प्रभारी मिल सकता है.
Delhi News: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को दिल्ली कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया जा सकता है. लोकसभा चुनाव के बाद दीपक बावरिया ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब दिल्ली कांग्रेस को इमरान मसूद के रूप में नया प्रभारी मिल सकता है.
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है और इसी के मद्देनजर पार्टी राज्य में कई बड़े फैसले ले सकती है. इस बीच खबरें हैं कि कांग्रेस इमरान मसूद को दिल्ली का प्रभारी बना सकती है.
दरअसल, इमरान मसूद की पहचान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बड़े मुस्लिम नेता के रूप में है. माना जा रहा है कि दिल्ली में मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. क्योंकि कांग्रेस का मानना है कि पिछले दो विधानसभा चुनावों से उनका वोटर आम आदमी पार्टी की तरफ शिफ्ट हुआ है. ऐसे में कांग्रेस अपने कोर वोटर को लुभाने के लिए ये दांव चल रही है.
बता दें कि इमरान मसूद ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के राघव लखनपाल को 64542 वोटों से हराया था.
उधर, कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से भी इनकार कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बुधवार को कहा है कि पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के कारण पार्टी को लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ है.
देवेंद्र यादव ने ये भी बताया कि कांग्रेस शहर में लोगों तक पहुंच बनाने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' की तर्ज पर 'दिल्ली जोड़ो यात्रा' निकालने की भी योजना बना रही है. यादव ने कहा, "गठबंधन (आप के साथ) देश के व्यापक हित में किया गया था, लेकिन अब जब हमने इसका मूल्यांकन किया है, तो हमें लगता है कि इससे कहीं न कहीं हमें नुकसान हुआ है."
उन्होंने आगे कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. हम अलग-अलग कार्यक्रमों पर काम कर रहे हैं, चाहे वह संगठन को मजबूत करना हो या जनता से जुड़ने का कार्यक्रम हो.'दिल्ली जोड़ो यात्रा' इन कार्यक्रमों के तहत निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें
दिल्ली कोचिंग हादसा: SUV ड्राइवर मनुज कथूरिया को राहत, तीस हजारी कोर्ट ने दी जमानत