Delhi News: AC ट्रेन में यात्रियों को फोन पर ही बेडशीट-कंबल सर्विस का अलर्ट मिलेगा, ये है पूरी जानकारी
Indian Railway: वर्तमान में, 520 जोड़ी ट्रेनों में ये सर्विस प्रदान की जाती है, जबकि कोरोना महामारी से पहले यह 1,114 जोड़ी ट्रेनों में प्रदान किया जाता था.
Indian Railway Service: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को नई सुविधा मिलने वाली है. जल्द ही एसी टिकट बुक करने वाले रेल यात्रियों को टिकट कराने के बाद कंम्बल, चादर, पिलो की सर्विस के बारे में पहले जानकारी दे दी जाएगी. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों अपने मोबाइल फोन पर एक संदेश प्राप्त होगा, जिसमें यह सूचित किया जाएगा कि क्या 'सर्विस' रेलवे द्वारा दिया जाएगा या यात्रियों को अपने लिए खुद ये सभी आवश्यक सामान ले आना होगा.
यात्रियों को लिस्ट उपलब्ध करावाई जाएगी
यही नहीं यात्रियों को इन सभी सुविधाओं की एक लिस्ट भी उपलब्ध करावाई जाएगी. रेलवे की तरफ से यह अंतरिम कदम तब भी उठाया जा रहा है जब राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर अधिक से अधिक ट्रेनों में सर्विस की आपूर्ति बढ़ा रहा है. वर्तमान में, 520 जोड़ी ट्रेनों में ये सर्विस प्रदान की जाती है, जबकि कोरोना महामारी से पहले यह 1,114 जोड़ी ट्रेनों में प्रदान किया जाता था. बी-ड्रोल आइटम में बेडशीट, तौलिये, कंबल और तकिए के कवर शामिल हैं.
Delhi Crime News: सब्जी खरीदने गई 13 साल की बच्ची से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
रेलवे ने पुराने स्टॉक को 60 फीसदी डंप कर दिया
बता दें कि रेलवे ने कोविड -19 महामारी के बाद पुराने स्टॉक को 60 फीसदी डंप कर दिया है. रेलवे ने डिवीजनल रेलवे प्रबंधकों को अगले तीन महीनों के लिए तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नए अवश्यक आइटमों का ऑर्डर करने को कहा है. अधिकारियों ने कहा कि जहां पहले प्रतिदिन 7.5 लाख सेट आइटम उपलब्ध थे, वहीं अब मुश्किल से 3.5 लाख सेट की ही आपूर्ति की जा रही है.
Delhi News: दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदलकर 'महाराणा प्रताप रोड' करने की मांग, पढ़ें पूरी खबर