Delhi News: राजधानी दिल्ली (Delhi)के एमसीडी (MCD) दायरे में आने वाले कम्युनिटी हॉल और कम्युनिटी सेंटर को विवाह के लिए बुक कराने वाले लोग अब विवाह कार्यक्रमों या अन्य आयोजन के दौरान यहां सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे .  इन कम्युनिटी सेंटर्स और कम्युनिटी हॉल के आयजकों को बुकिंग करते समय इस संबंध में लोगों को पूरी जानकारी के साथ शपथ पत्र देना होगा . 


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्लास्टिक का इस्तेमाल पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन के भविष्य पर भी एक बड़ा खतरा है. इसको देखते हुए एमसीडी की तरफ से यह दिशानिर्देश जारी किया गया है .


100 दिनों में दिल्ली को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प


दिल्ली समेत पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के लिए सरकार, विभाग और अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. यह जरूर है कि जमीन पर इसका 100 फीसदी परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन अब अधिकांश लोग यह मान चुके हैं कि प्लास्टिक का इस्तेमाल भविष्य के लिए काफी खतरनाक है. ये गंभीर बीमारियों के साथ-साथ अब पर्यावरण को भी प्रदूषित करने की बड़ी वजह बन रहा है . दिल्ली में भी प्लास्टिक आइटम के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने के लिए अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं.


आने वाले 100 दिनों में पूरी दिल्ली को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया गया है . इसलिए जिन जिन जगहों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है. उन स्थानों को एमसीडी द्वारा चिन्हित कर एक विशेष प्लान के तहत प्लास्टिक इस्तेमाल पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है .


सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध


दिल्ली के लगभग 300 कम्युनिटी हॉल और 8 कम्युनिटी सेंटर्स पर शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रम के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. वैसे इस दिशा निर्देश के बाद आयोजन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन प्लास्टिक जीवन के लिए हानिकारक है. 


इन्हीं महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए यह दिशानिर्देश जारी किया गया है. वहीं चेकिंग के दौरान अगर कम्युनिटी सेंटर पर सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम प्राप्त किए जाते हैं, तो आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया ने सीएम केजरीवाल को भेजा 3 पेज का पत्र, बयां किया अपना ये दर्द