Delhi News: दिल्ली में प्रमोशन ही बाट जोह रहे 19 हजार पद, 31 दिसंबर तक नहीं भरे तो स्वत: हो जाएंगे रद्द
Delhi: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सेवा विभाग को तत्काल प्रभाव से पात्र लोगों को प्रमोशन देकर इन पदों को भरने का आदेश दिया है, क्योंकि नियमानुसार 31 दिसंबर के बाद इन पदों पर प्रमोशन नहीं होगा.
![Delhi News: दिल्ली में प्रमोशन ही बाट जोह रहे 19 हजार पद, 31 दिसंबर तक नहीं भरे तो स्वत: हो जाएंगे रद्द In Delhi 19 thousand promotions to be held by the end of this year, otherwise the posts will be lapsed Delhi News: दिल्ली में प्रमोशन ही बाट जोह रहे 19 हजार पद, 31 दिसंबर तक नहीं भरे तो स्वत: हो जाएंगे रद्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/2d2c5d7bc9a90637409d4c918ceb13071660648040240129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली सरकार में 19 हजार से अधिक पद खाली हैं. इन पदों को प्रमोशन के जरिए भरा जाना है. यदि साल के अंत तक ये पद नहीं भरे गए तो ये सभी पद रद्द हो जाएंगे. इसको संज्ञान में लेते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सेवा विभाग को दिसंबर तक सभी पात्र लोगों को प्रमोशन देने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उन्होंने विभाग को सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)/दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को मांग पत्र भेजने का भी निर्देश दिया है.
केवल 4246 पदों को भरने के लिए हुई कार्यवाही
बता दें कि सेवा विभाग द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के अनुसार दिल्ली में प्रमोशन कोटे के तहत 23 हजार 378 पद खाली पड़े हैं, जिनमें से अभी तक केवल 4 हजार 246 पदों को भरने की कार्यवाही की गई है, इसके अलावा अभी 19 हजार 132 पद विभिन्न विभागों में पद लंबित हैं.
31 दिसंबर के बाद पद हो जाएंगे रद्द
मुख्य सचिव के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी कुलानंद जोशी द्वारा सभी विभागों के अध्यक्षों को नोटिस भेजा गया है जिसमें उन्होंने सभी विभागों को प्रमोशन के पात्र लोगों का 31 दिसंबर 2022 तक हर हाल में प्रमोशन देने को कहा है. अधिकारी ने कहा कि यदि ये पद दो साल से अधिक समय तक खाली रहे तो इन्हें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार समाप्त माना जाएगा. सचिव ने कहा कि सभी विभाग बिना देरी किये इस काम में तत्परता दिखाएं. यह कर्मचारियों को उनके करियर में भी प्रेरित रखेगा और इस मामले में मुकदमेबाजी को भी कम करेगा.
17,256 पदों पर होनी है सीधी भर्ती
इसके अलावा 17 हजार 256 पद ऐसे हैं जिन पर सीधी भर्ती होनी है. फिलहाल यूपीएससी/डीएसएसएसबी को 10 हजार 980 पदों पर भर्ती की मांग भेजी गयी है, जबकि 6 हजार 276 रिक्त पदों को भरने के लिए अभी कार्रवाई की जानी बाकी है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)