Delhi News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में आज सुबह एक घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया कि दारोन (40) सुबह चाय बना रहे थे, जब रसोई गैस में रिसाव हो गया और आग लग गई. दारोन, उनकी पत्नी रीना (35), उनकी बेटी (15) और बेटा (13) आग में झुलस गए.



पति 80 प्रतिशत, पत्नी 50 प्रतिशत जल गई
ये सभी उसी कमरे में थे, जहां आग लगी. पति और पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं. पुलिस के अनुसार, दारोन 70 से 80 प्रतिशत, उनकी पत्नी 40 से 50 प्रतिशत, बेटी 20 प्रतिशत और बेटा 18 प्रतिशत जला है. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि विभाग को सुबह सात बजकर 26 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन आया और तुरंत ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.


आग पर काबू पा लिया गया
उन्होंने कहा,‘‘ आग रसोई गैस सिलेंडर और कुछ घरेलू सामान में लगी. आग में ये सभी लगो झुलस गए थे. चारों लोगों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ’’दमलकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और शीतलन का काम जारी है.


ये भी पढ़ें: 


Lakhimpur Kheri Case: पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में एसआईटी जांच कराने के सुझाव पर सहमत यूपी सरकार


अखिलेश यादव का तंज- Purvanchal Expressway पर रफ्तार बढ़ाने से हो जाएगा कमर और पेट में दर्द