Delhi Traffic Police: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) और होली (Holi) के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन (Traffic Rules Violation) के लिए 8,550 से अधिक चालान काटे हैं, आधिकारिक डेटा से यह जानकारी सामने आई है. इसनमें से कईयों के खिलाफ बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने, ट्रिपलिंग, शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाने और कईयों के खिलाफ शारब पीकर गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना लगाया गया. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी की वजह से इस बार ट्रैफिक दुर्घटनाओं में कमी देखी गई.
शब-ए-बारात पर काटे गए 908 चालान
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शब-ए-बारात पर ट्रैफिक पुलिस ने 908 चालान काटे जिसमें से 70 शराब पीकर गाड़ी चलाने, 109 पर ट्रिपलिंग के लिए, 438 बिना हेलमेट, 22 के खिलाफ बिना सीट बेल्ट, 42 के खिलाफ रंगीन शीशा लगाने जबकि 227 के खिलाफ अन्य यातायात संबंधी उल्लंघन करने के लिए चालान काटे गए.
होली पर 7,643 लोगों की जेब हुई ढीली
वहीं, होली पर 7,643 चालान काटे गए, उनमें से नशे में ड्राइविंग करने के लिए 559, ट्रिपल राइडिंग के लिए 698, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिे 3,410, सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग करने के लिए 312, रंगीन शीशा लगाने के ले 215 और अन्य यातायात संबंधि उल्लंघनों को लेकर 2,449 चालान काटे गए.
इस बार होली पर दुर्घटनाओं में आई कमी
पुलिस ने कहा कि कड़ी निगरानी की वजह से इस साल होली पर सड़क दुर्घटनाएं कम हुईं. पुलिस ने बताया कि 2022 में प्रतिदिन सामान्य दुर्घटनाओं की औसत संख्या 11 और होली के दिन दुर्घटनाओं की संख्या 17 थी, जबकि 2023 में होली पर केवल 7 दुर्घटनाएं(कुल 58 प्रतिशत कम) हुईं . पुलिस ने कहा कि इसी तरह प्रति दिन होने वाली दुर्घटनाओं में भी 20 प्रतिशत (प्रति दिन 12 से 15 ) की कमी आई है, जबकि घायलों के मामले में 43 प्रतिशत (प्रति दिन 14 से 8) की कमी आई है.
यह भी पढ़ें: