New Delhi: पश्चिमोत्तर दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव इलाके में पतंग के मांझे से गला कट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को जब रोहिणी सेक्टर-3 के सुमित रंगा हैदरपुर फ्लाईओवर से अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे, तब मांझे से उनका गला कट गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले रंगा को स्थानीय सरोज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


अस्पताल ले जाने की बजाय तमाशबीन बने रहे लोग
जानकारी में सामने आया कि मांझे से गर्दन कटने के बाद भी कुछ देर तक सुमित की सांसें चल रही थी, लेकिन  रास्ते से गुजर रहे लोग तमाशबीन बने रहे, यही नहीं लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वहीं से  गुजरे एक राहगीर ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.


पुलिस ने दर्ज किया लापरवाही से मौत का मामला
अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान रंगा के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपनी मोटरसाइकिल से बुराड़ी से घर आ रहा था और जब हैदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचा तब एक मांझे से उसका गला कट गया. पुलिस ने बताया कि मौर्या एन्क्लेव थाने में धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) का मामला दर्ज किया गया है और इस घटना की जांच चल रही है.


बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी को पीछे छोड़ गए सुमित


पुलिस ने बताया कि सुमित रंगा परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर-3 के अवंतिका स्थित अपार्टमेंट में रहते थे. उनके परिवार में उनके माता-पिता, दादा और उनकी पत्नी हैं. हादसे के दौरान सुमित अपनी दुकान से मोटरसाइकिल पर सावर होकर घर की तरफ निकले थे. तभी रिंग रोड हैदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचते ही उनकी गर्दन में मांझा उलझ गया और उनकी गर्दन कट गई.


यह भी पढ़ें:


Chinese Manjha: दिल्ली में चीनी मांझा बैन, फिर भी धड़ल्ले से बिक रहा, आसमान में पक्षी और जमीन पर इंसान चुका रहे कीमत


Delhi News: प्रवासी मजदूरों के खिलाफ लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन वाले केस होंगे वापस, LG ने दी मंजूरी