Delhi: 'बदले की आग' पड़ी भारी, पुलिस चौकी पर पथराव और खुद की बाइक जलाने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स की कुछ दिनों पहले शादी हुई थी जो बाद में टूट गई. इसको लेकर भी आरोपी शख्स परेशान था. उसका किसी से झगड़ा भी हुआ था और इस बात के चलते वह पुलिस से नाराज था.
![Delhi: 'बदले की आग' पड़ी भारी, पुलिस चौकी पर पथराव और खुद की बाइक जलाने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार In Delhi A Zomato delivery boy fire his bike in front of Police Station after marriage broke up Delhi: 'बदले की आग' पड़ी भारी, पुलिस चौकी पर पथराव और खुद की बाइक जलाने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/15bca1bdd608680e0f580607b27fd9bd1661362576113129_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Bike Fire: दिल्ली के खान मार्केट (Khan Market) इलाके में उस समय हंगामा हो गया जब एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी के सामने अपनी बाइक खड़ी करके उसमें आग (Fire) लगा दी. आरोपी ने पुलिस चौकी पर भी पथराव किया. यह घटना छोटी दिवाली (Diwali) रविवार के दिन की है. शख्स की पहचान जोमैटो में बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करने वाले नदीम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, डिलीवरी बॉय का किसी से झगड़ा भी हुआ था, जिसको लेकर वह पुलिस से नाराज़ था. साथ ही वह शादी टूटने से परेशान था. अधिकारियों के मुताबिक रविवार की सुबह 7.30 पर तुगलक रोड पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और नदीम को वहां पाया. नदीम दिल्ली के हौज रानी का रहने वाला है और वह शराब के नशे में उग्र व्यवहार कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक उसने चौकी के कांच तोड़ दिए और कुछ बैनर (दिल्ली पुलिस के) को भी आग लग दी. पुलिस ने कहा कि नदीम शराब और नशीले पदार्थों के प्रभाव में था. उसके कुछ पर्सनल इश्यू थे और ऐसा लगता है कि पुलिस के खिलाफ कुछ दुर्भावना भी थी.
घटना का वीडियो भी हुआ वायरल
वहीं बाइक में आग लगाने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बाइक में लगी आग की लपटें पास की एक फर्नीचर की दुकान तक फैल चुकी थीं. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें घटनास्थल पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है और जमीन पर बैरिकेड्स दिखाई दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)