Builder Killed his Wife In Delhi: दिल्ली के नेब सराय इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बिल्डर ने गुरुवार तड़के अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. उसने अपने बेटे और बेटी पर भी हमला किया लेकिन वे दोनों जैसे-तैसे वहां से भागने में कामयाब रहे और उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. आरोपी की पहचान विजय वीर सिंह (55) के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सिंह ने बाद में अपनी खुद की भी कलाई काटने की कोशिश की.
2017 में भी वीर ने किया था पत्नी और बच्चों पर हमला
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 2017 में अपनी पत्नी सुमन, अपने बच्चों देविका और शशांक को गोली मारी थी. इस हादसे में उसके लड़के को गोली लगी थी और वीर को बाद में गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन बाद में परिवार वालों ने मामले को सुलझा लिया और वीर सिंह के खिलाफ मुकदमे को रद्द कर दिया गया.
वीर के थे अवैध संबंध, घर में रोज होती थी कलह
इस बार सुमन ने अपनी पत्नी पर उस समय हमला किया जब वह अपने बच्चों के साथ सो रही थी. कथित तौर पर वीर ने अपनी पत्नी सुमन पर पांच बार हमला किया. पुलिस का मानना है कि वीर के अवैध संबंध और उसके गलत व्यवहार के कारण परिवार में कलह होती थी और यही कलह इस हादसे का कारण बनी.
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने कहा कि सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर देविका ने पुलिस को फोन किया था कि उसके पिता ने उसकी मां पर कुल्हाड़ी से हमला किया है. जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो सुमन अपने बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी मिली, उसकी गर्दन पर कई सारे घाव के निशान थे. इसके अलावा देविका की गर्दन और शशांक की गर्दन और माथे पर भी घाव के निशान थे. डीसीपी ने बताया किया कि अपने परिवार को खत्म करने के उद्देश्य से वीर ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से उस वक्त हमला किया जब वह सो रही थी.
उन्होंने कहा कि पत्नी की हत्या करने के बाद वह कमरे में गया और उसने अपने बच्चों पर भी हमला किया, बच्चे किसी तरह वीर से कुल्हाड़ी छीनकर अंदर घुस गए और पुलिस को फोन किया. आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. तीनों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सुमन को मृत घोषित कर दिया.
दहेज के लिए अक्सर सुमन को प्रताड़ित करता था वीर
दंपति की शादी 1992 में हुई थी, लेकिन वीर दहेज के लिए अक्सर सुमन को प्रताड़ित करता था. पुलिस के अनुसार वीर के अवैध संबंध भी थे जिसका सुमन को पता चल गया था और इस वजह से घर में कलह होती थी. वह उसके साथ मारपीट करता था और बच्चों को भी प्रताड़ित करता था क्योंकि वे अपनी मां का समर्थन करते थे.
यह भी पढ़ें:
Wrestlers Protest: दिल्ली में पहलवानों का धरना जारी, शनिवार को जंतर-मंतर जाएंगे CM केजरीवाल