Delhi News: दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके में स्थित बालाजी एक्शन हॉस्पिटल के निर्माणाधीन साईट पर हुए हादसे में 4 मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान कमलेश्वरी यादव जबकि घायलों की पहचान मिथुन यादव, अमित यादव और अजय कुमार यादव के रूप में हुई है. ये सभी झारखंड के गोड्डा के रहने वाले हैं और दिल्ली में मादीपुर इलाके में रहते हैं.


बेसमेंट के लिए खोदे गए एरिया से हटा रहे थे मलबा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीसीआर कॉल से पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस को बालाजी एक्शन हॉस्पिटल के निर्माणाधीन बिल्डिंग की एक दीवार के गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि कुछ मजदूर हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग के बेसमेंट के लिए खोदे गए क्षेत्र से पपड़ी रेत निकालने का काम कर रहे थे इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे साइट की दीवार ढह गई और मजदूरों के ऊपर आ गिरी.


इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत
इस हादसे में घायल हुए चारों मजदूरों को तुरंत ही बालाजी एक्शन हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान 45 वर्षीय कमलेश्वरी यादव की मौत हो गयी. हालांकि बाकी मजदूर खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं और अभी भी उनका इलाज जारी है.


 मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस की क्राइम टीम ने घटना स्थल का मुआयना करने बाद मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी. इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:


LG-आप सरकार में बढ़ा विवाद, CM केजरीवाल बोले- 'दिल्ली के काम में उपराज्यपाल का दखल बढ़ता जा रहा है'