दिल्ली में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और बिना मास्क पाए जाने पर 500 रुपये फाइन का आधिकारिक आदेश भी जारी हो चुका है. इस बीच अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में यात्रियों के लिए सलाह जारी की है. इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि वो कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करें. साथ ही कहा है कि अगर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो कार्रवाई भी हो सकती है.


दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एक बयान में कहा कि "कोविड मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से जारी नए दिशा-निर्देशों को देखते हुए डीएमआरसी एक बार फिर से आम जनता को कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है. अपनी और सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें. यात्रा करते समय फेस मास्क को ठीक तरह से लगाएं."


Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार से लोगों में दहशत, LNJP अस्पताल में 4 महीने का बच्चा संक्रमित


मेट्रो के अंदर और स्टेशनों पर उड़न दस्ते होंगे मौजूद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्टेटमेंट में आगे कहा है कि "कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए और सभी लोग नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं कि नहीं, इसको सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो के अंदर और स्टेशन परिसरों में उड़न दस्ते भी मौजूद होंगे. दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को परामर्श दिया जाएगा और जरुरत पड़ने पर नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर ही फाइन लगाया जाएगा."


राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है. वहीं दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या तीन हजार के पास पहुंच गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 965 नए केस दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हुई है.


Delhi Mask Fine: दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये फाइन, प्राइवेट कार में नहीं कटेगा चालान, आदेश जारी