Gurugram Snake Rescued: गुरुग्राम में एक महीने के अंदर 70 सांपों को रेस्क्यू किया गया है, इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है. इनमें से 63 सांपों को द्वारिका एक्सप्रेस वे के पास से पकड़ा गया. इस क्षेत्र में इस महीने ये संख्या सबसे अधिक रही. वन्यजीव विशेषज्ञों ने बताया कि निर्माण कार्य चलने की वजह से द्वारिका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) इलाके में सांपों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस साल अब तक 700 सांपों को पकड़ा गया और उन्हें अरावली की पहाड़ियों पर छोड़ दिया गया.
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि द्वारिका एक्सप्रेस के पास 84 से सेक्टर 112 तक करीब 100 प्रोजेक्ट का पर काम चल रहा है. इसके अलावा मानसून के दौरान सांप भी बाहर निकल रहे हैं. साल 2011 से अब तक हजारों सांप पकड़ने वाले अनिल गणास ने कहा कि ये पहली बार है जब द्वारिका एक्सप्रेस वे के पास से मैनें इस महीनें 60 सांपो को पकड़ा है. इस महीनें सेक्टर 107, 108, 84, 112, 110A, 99A, 101, 102 और 106 के निर्माण कार्य वाले इलाकों से 63 सांपो को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि पहले यहां पर खेती की जमीन थीं लेकिन अब यहां जमीनों का अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इन दिनों हर रोज मैं 4 से 5 सांप पकड़ता हूं. गणास ने अब तक अगस्त में 60 और जुलाई में 50 सांप पकड़ चुके हैं.
इसके साथ ही वन्यजीव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद डांगी ने कहा कि सांपों के देखे जाने की शिकायत के लिए कोई कंट्रोल रूम नहीं हैं. लोग सांपों को पकड़ने या देखे जाने कि शिकायत या तो वन्यजीव विभाग में या फिर गणास के पास करते हैं. द्वारिका एक्सप्रेस वे के इलाके में रहले वाले लोग भी सांप देखे जाने या फिर पकड़ने के लिए इन्हीं के पास कॉल करते हैं.
वहीं सेक्टर 109A की स्थानीय निवासी रोशनी देवी ने बताया कि इस साल मार्च से अब तक मैनें और मेरी पड़ोसी ने अपने इलाके में 6 सांपो को देखा. हर बार वन्यजीव टीम के पहुंचने से पहले ही सांप मेरे घर में घुस गया. हम शाम को बच्चों को बाहर खेलने भी नहीं जाने देते है. बारिश के दौरान सांपों की निकलने की संभावना सबसे ज्यादा बढ़ जाती है.