Gurugram News: चार महीने बाद गुरुग्राम में फिर से 'हर घर दस्तक अभियान' शुरू, कोरोना में इजाफे के बाद फैसला
Gurugram Corona: गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग ने चार महीने बाद 'हर घर दस्तक अभियान' फिर से शुरू किया. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि जिले में बीते दिनों में कोरोना के केस में इजाफा दर्ज किया गया है.
![Gurugram News: चार महीने बाद गुरुग्राम में फिर से 'हर घर दस्तक अभियान' शुरू, कोरोना में इजाफे के बाद फैसला In Gurugram Health Department resumes Har Ghar Dastak Abhiyan after four months Gurugram News: चार महीने बाद गुरुग्राम में फिर से 'हर घर दस्तक अभियान' शुरू, कोरोना में इजाफे के बाद फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/b6f626924cf476b9631a009eedd1b9e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Corona News: गुरुग्राम में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में टीकाकरण की गति बढ़ाएंगे. साथ ही लोगों को बूस्टर डोज देने पर प्रशासन ध्यान है, इसके लिए गुरुग्राम में चार महीने बाद 'हर घर दस्तक अभियान' फिर से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले के 71 गांवों और वार्डों में घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. मंगलवार को सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में सभी आयु वर्ग के लोगों को 251 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा.
60 से ज्यादा आयु वर्ग को टीकाकरण देने पर विषेश ध्यान
गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र यादव ले कहा कि "हम जिले में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए एक बार फिर हर घर दस्तक अभियान शुरू कर रहे हैं, इसमें 60 से ज्यादा आयु वर्ग को लोगों को टीकाकरण देने पर विषेश ध्यान दे रहे हैं. हमारी टीमें बुजुर्गों को बूस्टर डेज और जिन लोगों को दूसरी खुराक अभी तक नहीं लगी है उनको देना सुनिश्चित करेगी. अन्य आयु वर्गों के लिए, सरकारी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण लगेगा, और निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए सोसायटी और सामान्य क्षेत्रों में शिविर लगाने के लिए कहा गया है."
Gurugram News: गुरुग्राम नगर निगम मानसून को लेकर तैयार, जलभराव की समस्या से बचने के लिए ये है प्लान
बता दें कि गुरुग्राम में पिछली बार घर-घर टीकाकरण अभियान पिछले साल नवंबर में चलाया गया था, उस समय 697,000 से अधिक घरों को कवर कर, 253,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था.
टीकों की कीमतें कम कर दी गईं हैं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि पिछले एक सप्ताह में जिले में टीकाकरण की गति में बढोत्तरी हुई है, क्योंकि अधिक प्राइवेट अस्पतालों ने 18-60 आयु वर्ग में बुस्टर डोज देना शुरू कर दिया है. टीकों की कीमतें कम कर दी गईं हैं और कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ने लगी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)