Gurugram Corona News: दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की बढ़ रही रफ्तार चिंताजनक है. गुरुग्राम में सक्रिय मामलों ने गुरुवार को 500 का आंकड़ा पार कर लिया क्योंकि यहां लगातार तीसरे दिन 100 से अधिक नए कोविड मामले आए हैं. गुरुग्राम में बुधवार को दिन 147, जबकि मंगलवार को 147 नए मामले सामने आए थे. पिछली बार शहर में 500 से अधिक सक्रिय मामले 7 मार्च को थे, उस समय शहर में 529 सक्रिय मामले दर्ज किए थे.


गुरुवार को गुरुग्राम में 147 नए मरीज
गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है, यहां संक्रमण की दर बीते 3 दिनों में ढाई गुना तक बढ़ गई है. यह लोगों के लिए चिंता की बात है, 11 अप्रैल को जिले में संक्रमण पर 3.77 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. गुरुवार को गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव 147 नए मरीज मिलने से संक्रमण दर बढ़कर 8.79 फिसदी  पहुंच गई. 


यह भी पढ़ें: Indian Railway Updates: ट्रेन के AC इकोनॉमिक क्लास एलएचबी कोच में यात्रियों को नहीं मिलेगी बेड रोड-कंबल की सुविधा


24 घंटे में 93 मरीज ठीक होकर घर आए 
राहत इस बात की रही कि बीते 24 घंटे में 93 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर आ गए हैं. हालांकि तेजी से बढ़ते मामलों में एक बार फिर सभी की चिंता बढ़ा दी है. सरकारी सूत्रों के अनुसार संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक बार फिर राज्य सरकार सख्ती कर सकती है.


504 सक्रिय मरीज होम आसोलेशन में 
पूरे गुरुग्राम में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में लंबे समय से सक्रिय मरीजों के मामले में जिला आगे चल रहा है. नए मामले आने के बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा जिले में गुरुवार को 505 पहुंच गया. इनमें से 504 सक्रिय मरीज होम आसोलेशन में हैं. जबकि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.   


नए संक्रमित मरीजों का पता लगाने के बाद गुरुग्राम में जांच के लिए 1672 नमूने लिए गए. इनमें से 359 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई, जबकि 1313 नमूने आटीपीसीआर जांच के लिए लिए गए हैं. 305 नमूनों की जांच रिपोर्ट सरकारी लैब से आना अभी बाकी है.


यह भी पढ़ें: Delhi Covid Update: राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, गुरुवार को 325 नए ​​​मामले आए सामने