Delhi:नई दिल्ली में हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने तैयारी कर ली है. जिसमें हर घर जल योजना के तहत घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे. इस योजना के तहत एनडीएमसी क्षेत्र में जितने भी 18 जेजे क्लस्टर हैं उनके हर घर के निवासी को नल से पानी कनेक्शन देने का प्रस्ताव पालिका ने पेश किया. इसके साथ ही एनडीएमसी ने दिल्ली सरकार पर सभी घरों तक पानी पहुंचाने के वादे को झूठा भी बताया.


आरओ की क्वालिटी का होगा पानी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन को शुरुआत की थी, जिसके बाद एनडीएमसी क्षेत्र के हर निवासी को पाइप और नल का पानी कनेक्शन देने वाला है. इसी के साथ एनडीएमसी ऐसा पहला निकाय है जो 18 जेजे क्लस्टर को व्यक्तिगत पाइप के पानी कनेक्शन प्रदान करेगा. जिसके पानी की गुणवत्ता आरओ के पानी जितनी ही अच्छी होगी.


फिलहाल दिल्ली जल बोर्ड एनडीएमसी को पेयजल मुहैया करा रहा है. इस पेयजल को भेजने की पाइप में लीकेज से दिल्ली जल बोर्ड को लगभग 3500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, लेकिन नई एनडीएमसी अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली और पारदर्शी व्यवस्था के कारण घाटे में नहीं है.


केजीरवाल सरकार पर लगाए आरोप
एक ओर जहां एनडीएमसी ने 18 जेजे क्लस्टर के हर घर तक पहुंचाने की बात कही है. वहीं एनडीएमसी में बीजेपी के नेता कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लोगों को जो वादा पानी पहुंचाने का किया था, वो अब तक पूरा नहीं किया. 


उन्होंने कहा की उनकी सरकार 613 जेजे क्लस्टर को पानी देगी, और इसमें से 18 नई दिल्ली क्षेत्र में आते हैं. लेकिन अब तक दिल्ली सरकार ने एक भी क्लस्टर को साफ पानी देने की कोई पहल नहीं की है जिसके बाद एनडीएमसी ने खुद इन क्लस्टरों तक पानी पहुंचाने का फैसला किया है.


यह भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, दिल्ली पुलिस से दो हफ्ते में मांगी स्टेटस रिपोर्ट