Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया है. यह मामला घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में दर्ज कराया गया है. अदालत के आदेश पर यह मामला दर्ज़ किया गया है. थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 47 के डी -ब्लॉक में रहने वाले रजत कंवर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2009 में उनका विवाह हैदराबाद की शिखा के साथ हुआ था और शादी के बाद से ही उनकी पत्नी उनकी विभिन्न संपत्तियों को अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रही है.


झूठे मामले में फंसाने की दे रही थी धमकी


विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार वर्ष 2015 में कंवर की पत्नी अपने मायके चली गई, इसके बाद वह वर्ष 2021 में लौटी. उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी ने उनकी दिवंगत मां के लाखों रुपये के गहने व जेवरात ले लिए हैं और शेष संपत्ति अपने नाम करवाने का दबाव बना रही है और ऐसा ना करने पर वह उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


Agra News: आगरा में बढ़ते प्रदूषण का साइड इफेक्ट, अस्पतालों में सांस के मरीजों की बढ़ी संख्या


Supreme Court: दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए होने वाली पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला


Agra News: खेत की जुताई करा रहा था किसान, रोटावेटर में फंसने से हुई मौत