Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक के बाद CM केजरीवाल बोले- 'पीएम मोदी के पास मौका था लेकिन...'
Opposition Parties Meeting: बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम लोग देश को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं.
Opposition Parties Meeting News: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक (Bengaluru Opposition Meeting) खत्म हो गई है. बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गज शामिल हुए. इस बैठक में तय किया गया कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA होगा. जिसका मतलब होगा- इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस. बैठक खत्म होने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस रखी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली सीएम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले नौ सालों में हर क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
हम देश को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के पास मौका था लेकिन नौ सालों में उन्होंने है क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने सब कुछ बेच दिया. आज देश में हर आदमी दुखी है. 26 पार्टियां अपने लिए नहीं देश के लिए एकजुट हुए हैं. हम देश को बचाने आए हैं, जिस तरह से पूरे देश में नफरत फैलाई जा रही है उसे बचाना है. एक नए भारत का सपना लेकर हम सब लोग इकट्ठा हुए हैं, जिसमें हर युवा को रोजगार, हर गरीब बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, हर व्यक्ति को अच्छा इलाज मिलना चाहिए. ये सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए है. एक ऐसा भारत होगा जहां सुख शांति प्यार मोहब्बत होगा और देश तरक्की करेगा, न की देश के संसाधन कुछ चंद लोगों के लिए लुटाया जाएगा. आज बहुत अच्छी चर्चा हुई.
विपक्षी की अगली बैठक मुंबई में होगी
अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को कड़ी चुनौती देने के मकसद से 26 विपक्षी दलों ने दूसरी बैठक बेंगलुरु में की. इससे पहले 23 जून को पटना में पहली बैठक हुई थी. अगली बैठक के बारे में बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो मुंबई में होगी.