Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बदमाशों में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं बचा है. इसकी एक बानगी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (Southwest Delhi) के झरोदा (Jharoda) में देखने को मिली जहां अपने खेत से घर लौट रहे एक 55 वर्षीय शख्स की कथित तौर पर दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया गया है. हत्या के पीछे उनका क्या मकसद था, इसके लिए उनसे पूछताछ की जा रही है.


पुलिस ने बताया कि शाम को घर वापस जाने से पहले  मृतक आजाद सिंह (Azad Singh) का खेत के किनारे बैठे दो लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर आजाद सिंह के सिर पर गोली मार दी. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन (M Harsha Vardhan) ने कहा कि संदिग्धों की पहचान प्रवीण (Praveen) और नवीन (Naveen) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है और दोनों पर हत्या (Murder) का मामला दर्ज किया गया है.


रेप के झूठे केस में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश


वहीं एक अन्य मामले में द्वारका थाना पुलिस ने  एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें शामिल महिला पहले दुष्कर्म की झूठी शिकायत दर्ज कराती थी और फिर उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर केस वापस लेने के लिए पैसे ऐंठने का काम करती थी. आरोपी महिला अलग-अलग नाम से  तीन थानों में दुष्कर्म की झूठी शिकायत दर्ज करा चुकी है. द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि 22 जून को महिला ने द्वारका साउथ थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. उसने बताया कि तीन लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया है.


महिला का आधार, पता सब निकला फर्जी


पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो महिला का आधार कार्ड फर्जी पाया गया. इसके अलावा वह महिला अपना घर भी नहीं दिखाना चाहती थी. जब पुलिस ने आरोपियों के नंबरों की लोकेशन और सीडीआर खंगाली तो पता चला कि वे तीनों महिला द्वारा बताई जगह पर आए ही नहीं. पुलिस ने यह भी पाया कि महिला ने जहां दुष्कर्म होने की बात कही है वह वहां कभी गई ही नहीं. पुलिस ने जब शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर जांचने की कोशिश की तो पता चला कि उसका मोबाइल नंबर किसी दूसरे के नाम और पते पर रजिस्टर है. जब इस बारे में पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.


गिरोह के अन्य सदस्यों को खोज रही पुलिस


इसके बाद द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि वह और एक अन्य महिला अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी और उगाही करने वाले गिरोह की सदस्य है. उसके पास से जाली आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. पुलिस महिला के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Metro News: एक बार फिर पुरानी दिल्ली की तंग गलियों से होकर गुजरेगी मेट्रो, इस रूट के लोगों को होगा लाभ


Delhi News: एयरपोर्ट पर अब फटाफट होगी यात्रियों की चेकिंग, CISF के जवान होंगे पामटॉप से लैस