दिल्ली: नोएडा (NOIDA) का बॉटनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन (Botanical Garden Metro Station) पांच साल पहले तक एक सामान्य सा मेट्रो स्टेशन हुआ करता था. लेकिन आज यह दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का दूसरा सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन बन गया है. इसने यात्रियों की संख्या के मामले में राजीव चौक को पीछे छोड़ दिया है.अब इससे आगे केवल कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (Kashmere Gate Metro Station) ही है. कश्मीरी गेट से प्रतिदिन करीब 2 लाख यात्री यात्रा करते हैं. वहीं बॉटनिकल गार्डेन से एक लाख 80 हजार से अधिक और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowck Metro Station) से एक लाख 70 हजार लोग या तो यात्रा करते हैं या ट्रेन बदलते हैं.
मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किसने किया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2017 को बॉटनिकल गार्डेन से जनकपुरी पश्चिम के बीच मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया था. उसके बाद से यह दिल्ली के बाहर पहला इंटरचेंज स्टेशन बन गया था. इसके अगले साल जनवरी में इस स्टेशन से 79 हजार लोगों ने या तो यात्रा की या ट्रेन बदली थी. इस तरह के यात्रियों की संख्या इस स्टेशन पर रोज बढ़ती रही. जून में ऐसे यात्रियों की संख्या एक लाख 60 हजार हो गई थी. इसके साथ ही यह दिल्ली मेट्रो का चौथा सबसे अधिक व्यस्त मेट्रो स्टेशन हो गया था. जून 2019 में यह तीसरा सबसे व्यस्त स्टेशन बन गया था. उस समय यहां से प्रतिदिन एक लाख 80 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते थे. लेकिन कोरोना काल में मेट्रो में यात्रियों की संख्या में कमी आई. लेकिन दिल्ली मेट्रो ने अगस्त में यात्रियों की संख्या के अपने पुराने आंकड़े को फिर हासिल कर लिया.
अगस्त में कितने यात्रियों ने यात्रा की
अगस्त में बॉटनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन से एक लाख 84 हजार 335 यात्रियों ने या तो यात्रा शुरू की या ट्रेन बदली. इस दौरान कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से एक लाख 99 हजार 303 यात्रियों ने यात्रा की. यह संख्या दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों में सबसे अधिक है.
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो का एक मात्र ऐसा स्टेशन हैं, जहां तीन लाइनें काम करती हैं, समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के बीच चलने वाली येलो लाइन, रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा के बीच चलने वाली रेड लाइन और कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह बल्लभगढञ के बीच चलने वाली वायलेट लाइन.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दो साल का संपत्तिकर जमा करने पर 16 साल का बकाया होगा माफ, योजना का ऐसे उठाएं लाभ