Delhi Decline in The Cases of Fights During Festival: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से एक डाटा जारी किया गया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल होली (Holi) के त्योहार के दिन झगड़े या विवाद को लेकर पीसीआर कॉल की संख्या में कमी आई है. इस साल 17 और 18 मार्च को कुल 11,614 पीसीआर कॉल दिल्ली पुलिस को रिसीव हुए, जिसमें से 4,928 झगड़े से संबंधित कॉल थी. जबकि, पिछले साल 28 और 29 मार्च को कुल 14,371 पीसीआर कॉल रिसीव हुए थे जिसमें से 7,331 कॉल झगड़े से संबंधित थे.


क्या कहते हैं आंकड़े 
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि इस साल त्योहर के दिन झगड़े से संबंधित पीसीआर कॉल में 32.8 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले साल झगड़ों की कॉल में 19.2 फीसदी की गिरावट आई थी. जिसके बाद ये देखने को मिला है कि इस साल त्योहार के दिन झगड़े संबंधी मामलों में गिरावट देखने को मिली. अगर पिछले साल केवल झगड़ों से संबंधी मामलों को लेकर आई कॉल की बात करें तो वो 51 फीसदी थी जबकि इस साल केवल 42 फीसदी ही झगड़े से संबंधी कॉल रिसीव हुई.


सतर्क थी पुलिस 
वहीं, इस साल होली और शब-ए-बारात का त्योहार एक ही दिन था, ऐसे में दिल्ली पुलिस की ओर से इस मौके पर सभी लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की गई थी. सभी धर्मों के लोग शांति से अपना त्योहार मनाएं इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने निर्देश भी जारी किए थे. इसके साथ ही त्योहार के दिन दिल्ली पुलिस की ओर से जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती, जवानों को गश्त के लिए लगाया गया था. पिकेट चेकिंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, शराब के नशे में गाड़ी चलाने जैसी घटनाओं को लेकर भी पुलिस ने सतर्कता बरती थी.


ये भी पढ़ें:


Delhi Fire: गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग पर दिल्ली सरकार ने मांगी रिपोर्ट, आज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज


Delhi News: युवाओं की पसंद दिल्ली हाट को हुए 28 साल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पुराने दिनों को याद करते हुए कही ये बात