Delhi News: राजधानी दिल्ली के संत नगर में एक परिवार की दबंगई का वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने पार्किंग के विवाद को लेकर एक परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी. दबंगई का आलम यह था कि आरोपियों ने पीड़ित शख्स की पत्नी और बेटी को भी नहीं बख्शा. घटना पिछले महीने की 23 जून की है, जिसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले में पीड़ितों की पिटाई करने वाला आरोपी कोई युवा नहीं एक बुजुर्ग है जिसने महिला और उसकी बेटी का लिहाज तो नहीं ही किया, साथ ही अपनी उम्र का भी मान नहीं रखा.


पीड़ितों पर बेरहमी से बरसाए डंडे, वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी परिवार के एक सदस्य ने पहले तो पार्किंग से पीड़ित की गाड़ी को सड़क पर ला कर खड़ी कर दिया और फिर जब पीड़ित परिवार अपने घर से नीचे उतरा तो आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए जम कर उनके साथ हाथापाई की और बेरहमी से उन पर डंडे भी बरसाए. आरोपियों ने महिला और उनकी बेटी को भी नहीं छोड़ा. 


पार्किंग विवाद में एक परिवार ने की दूसरे परिवार की पिटाई
डीसीपी राजेश देव से मिली जानकारी के अनुसार, अमर कॉलोनी थाने की पुलिस को 23 जून को संत नगर के B ब्लॉक में झगड़े की सूचना मिली थी. जिसकी जांच में पुलिस को पता चला कि पार्किंग को लेकर B315 और 263 के रेजिडेंट्स के बीच झगड़ा हुआ था. आगे की जांच में यह सामने आया कि दलजीत सिंह, उसके बेटे हरजाप सिंह, उनकी पत्नी कुदरत कौर एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिल कर दुष्यंत गोयल, मोना गोयल और कौशिकी की पिटाई कर दी थी.


दो महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पीड़ितों के मेडिकल और बयान के आधार पर IPC की धारा 308, 506, 509, 427 और 323 के तहत केस दर्ज कर आरोपी दलजीत सिंह और उसके बेटे हरजाप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. बाद में जांच के आधार पर इस मामले में धारा 354 और 147, 148 और 149 भी जोड़ा गया. इस मामले में आरोपी तीन महिलाओं की अग्रिम जमानत दो बार खारिज होने के बाद दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उन्हें भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि एक को कोर्ट की तरफ से अंतरिम राहत मिल गयी है.


ये भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के समयपुर बादली में लगी भीषण आग, चार लोग हुए घायल