दिल्ली में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में अब तक 80,000 से अधिक बच्चों को कोविड वैक्सीन लग गई है.बुधवार को यह आंकड़ा 80 हजार के पार गया है. दिल्ली में बच्चों को लगने वाली वैक्सीन की शुरुआत काफी धीमे हुई थी लेकिन अब धीरे धीरे यह रफ्तार बढ़ रही है. दिल्ली के कई जिलों में संडे के दिन की वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग तेजी से बढ़ रही है.


पहले दिन दिल्ली में  12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को 3,900 कोविड वैक्सीन के इंजेक्शन लगे थे. इसके बाद मंगलवार को 42,723 हुए फिर शनिवार को 15,365 इंजेक्शन लगाए गए. रविवार को यह संख्या घटकर 2,114 हो गई थी. हालांकि इस धीमी रफ्तार कारण स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को टीकाकरण केंद्रों पर न पहुंचना बता था. अब इस टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली, इसका कारण जिले की टीमें अब शिविरों के दौरान स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण कर रही हैं.


New Noida Project: चार फेज में तैयार होगा न्यू नोएडा, जानिए क्या है पूरा मास्टर प्लान


दिल्ली में इस आयु वर्ग के 6 लाख से अधिक बच्चे हैं और जब स्कूलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे तो संख्या बढ़ने की संभावना है. वहीं होली के बीतने के बाद कोविड वैक्सीन को लेकर बच्चे भी टीकाकरण केंद्र पर आने लगे हैं. शनिवार को 15300 से अधिक बच्चों ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगवाई. फरवरी के बीच में दिल्ली में टीकाकरण की संख्या कम हो रही थी. अब दिल्ली में भी कोरोना की खात्मे की तरफ है, क्योंकि कोविड संक्रमण दर काफी कम है.