Delhi Traffic Advisory News: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 6 साल बाद आज टेस्ट मैच होने जा रहा है. वो भी टेस्ट के नंबर 1 और 2 रैंकिंग वाली टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच हमेशा से ही देश के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करने वाला रहा है, इसलिए इस मैच के सारे टिकट भी बिक चुके हैं. लोग अभी भी टिकट की जुगाड़ और पास की मारामारी में लगे हुए हैं. ऐसे में स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है. आज से लेकर रविवार तक जबरदस्त भीड़ होने का अनुमान है, क्योंकि ये इस सप्ताह का वीकेंड है, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी स्टेडियम के आस-पास ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं.
आज से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच वैसे तो हर दिन भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन वीकेंड में खासी भीड़ रहने की उम्मीद है. इसके चलते स्टेडियम के आस-पास से गुजरने वाले लोगों को शनिवार और रविवार को भी हेवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. शुक्रवार को मैच का पहला दिन है. इसके अलावा, वर्किंग डे भी है, जिस वजह से आज भी उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. खासतौर से आईटीओ, दिल्ली गेट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, सिकंदरा रोड, इंद्रप्रस्थ रोड, डीडीयू मार्ग, कोटला रोड, रिंग रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और आसफ अली रोड पर शाम को मैच खत्म होने के बाद जाम लग सकता है. सुबह और दोपहर के समय भी स्टेडियम के आस-पास पैदल चलने वालों की वजह से ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ सकता है.
जाम को लेकर एडवाइजरी जारी
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के आस-पास पार्किंग की सीमित जगह है, जिस वजह से निजी वाहनों से आने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हिदायत दी है कि सड़क पर अवैध पार्किंग करने से बचें, अगर कोई ऐसा करते पाये जाते हैं तो उनके चालान काटे जाएंगे और ट्रैफिक के मूवमेंट में बाधा डालने वाली गाड़ियों को क्रेन से उठाकर जब्त कर लिया जाएगा. शांति वन, माता सुंदरी रोड और वेलोड्रम के आस-पास आयोजकों की तरफ से फ्री पार्क एंड राइड की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. पुलिस की सलाह है कि मैच देखने के लिए मेट्रो से यात्रा का विकल्प सबसे बेहतर होगा. मैच देखने के लिए स्टेडियम आने वाले लोग वॉयलेट लाइन के दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर गेट नंबर 4 से बाहर निकलें. वहां से स्टेडियम के किसी भी एंट्री गेट तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर को लेकर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट से फैसला, क्या AAP की टेंशन होगी दूर