Delhi News: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के फाइनल में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) में मुकाबला होगा. वर्ल्ड कप में जिस तरह से भारतीय टीम ने खेल का प्रदर्शन किया है, उससे उम्मीद की जारी है कि ऑस्ट्रेलिया को हराकर कप अपने नाम करेगी. इस बीच भले यह मैच अहमदाबाद में होने वाला है, लेकिन अगर भारत फाइनल मुकाबले को जीत जाता है तो इसका जश्न देश के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले लोग भी मनाएंगे. ऐसे में दिल्ली में जश्न को माहौल होगा. जश्न के दौरन पटाखे फूटे तो दिल्ली वालों की परेशानी भी बढ़ सकती है, क्योंकि इन दिनों वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ है.


दरअसल, अगर भारत क्रिकेट विश्व कप जीत जाता है तो दिल्ली में प्रदूषण के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है, क्योंकि भारत के विश्व कप में जीत के बाद प्रशंसक निश्चित रूप से पटाखे फोड़ेंगे. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ज्यादा संख्या में अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो ग्रैप 4 कुछ और दिनों तक जारी रह सकता है. 


ग्रैप IV के नियमों को सख्ती से किया गया है लागू


गौरतलब है कि अभी हाल ही में मुख्य सचिव की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक में चर्चा की गई. बैठक में ग्रैप 4 उपायों को लागू करने के लिए की जा रही कार्रवाई पर भी ध्यान केंद्रित किया गया. ग्रैप 4 कि नियमों के तहत अब तक 16,689 BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत 20,000 का जुर्माना लगाया जाता है. ग्रैप IV के तहत परिवहन विभाग की 84 टीमें और दिल्ली पुलिस की 284 टीमें तैनात की गई हैं. 


अगले 2-3 दिन AQI रहेगा बहुत खराब


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि मौजूदा प्रदूषण स्तर के कारण पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 2 से 3 दिनों तक AQI बहुत खराब रहने वाला है. 19 नवंबर को भारत और आस्ट्रेलियां के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस फाइनल मैच में अगर भारत की जीत होती है तो दिल्ली में पटाखे छोड़े जाएंगे और निश्चित तौर पर प्रदूषण का स्तर और बढ़ने वाला है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी.


आज भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार


दिल्ली में प्रदूषण की अगर बात करें तो राजधानी में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार पहुंच चुका है. आरके पुरम में एक्यूआई 465 दर्ज किया गया है तो वहीं आईजीआई हवाईअड्डे पर एक्यूआई 467 और द्वारका में एक्यूआई 490 पहुंच गया है. इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को एवरेज एक्यूआई 419 दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें- Delhi Road Accident: दिल्ली के सड़क हादसों में 10 में से 8 बार मौत पक्की! एक्सीडेंट करने वाली आधी गाड़ियों का नहीं चलता पता