Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का आज (9 मार्च) फाइनल मैच खेला जाना है. मैच को लेकर भारत में क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है. उधर, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम ट्रॉफी अपने नाम करेगी. 


सीएम रेखा गुप्ता लोधी गार्डन में जनता के बीच संवाद करने पहुंची थीं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ''मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं. खूब अच्छा खेलें और देश का नाम रौशन करें. आज हम यहां जनता के सुझाव के लिए आए हैं. ''






 आतिशी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''मैं भारत की टीम को शुभकामनाएं देना चाहती हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी जरूर जीतकर आएंगे.''






ऑस्ट्रेलिया से जीत फाइनल में बनाई जगह


भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका का हराया था. आज के मैच का इंतजार देशभर में क्रिकेट फैन कर रहे हैं. कई शहरों में भारत की जीत की प्रार्थना करते हुए हवन किए जा रहे हैं तो कहीं पूजा-पाठ चल रहा है. कोलकाता में एक मंदिर में हवन का आयोजन किया गया. 


दुबई में खेला जाना है मैच


फाइनल मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान भी इस मैच का मेजबान था लेकिन मेजबान टीम होने के बावजूद वह मैच से बाहर हो गया और फाइनल के आयोजन का उसका सपना अधूर रह गया. भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हैं. मैच में टॉस की अहम भूमिका रहेगा. हालांकि देखना होगा कि भारतीय टीम अगर टॉस जीतती है तो पहले गेंदबाजी करती है या फिर बल्लेबाजी करती है.



ये भी पढ़ें- Mahila Samriddhi Yojana: आतिशी के सवालों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, AAP की मंशा पर उठाए सवाल