IND vs SA Final Match: देश और दुनिया के क्रिकेट फैंस को आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप फाइनल मैच का इंतजार है. खासतौर से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को आज इंडियन टीम के खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वो दक्षिण अफ्रीका को हराकर देश को बड़ा गिफ्ट देंगे, जो हमेशा के लिए यादगार साबित होगा.


इस बीच टी20 विश्व कप फाइनल मैच को लेकर दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट सुर्खियों में है. दिल्ली पुलिस ने ये ट्वीट मैच शुरू होने से कुछ घंटे एक्स पर पोस्ट किया है. ऐसा ​कर दिल्ली पुलिस ने न केवल भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने वाला काम किया है, बल्कि जीत की कामना की है. साथ ही टीम के खिलाड़ियों को मां की याद भी दिलाई है. 






 


दिल्ली पुलिस के पोस्ट में क्या है?


दिल्ली पुलिस ने टी20 विश्व कप फाइनल मैच के दिन एक्स पर जो पोस्ट किया है, उसमें लिखा है, मम्मी कहती हैं "ग्रीन्स खाओ". सुन रहे हो ना, टीम इंडिया? पुलिस का यह ट्वीट उस ओर इशारा करती है, जिसमें भारतीय समाज में हर अपने बच्चे से हरे पत्तेदार व अन्य ग्रीन वेजिटेबल्स खाने को कहती है. 


ताकि बेटा तंदुरुस्त रहे और जिंदगी की हर जंग को फतह करने में कामयाबी हासिल करे. दिल्ली पुलिस ने वैसा ही ट्वीट कर टीम इंडिया के जज्बे को बढ़ाने का काम किया है.


किसकी होगी जीत?


दरअसल, कुछ घंटों बाद आज बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम से मुकाबला है. 140 करोड़ देशवासियों की निगाहें इस मैच पर टिकी हैं. बताया जा रहा है कि बारबाडोस पिच पर स्पिनर्स के मुकाबले पेसर्स को ज्यादा मदद मिल सकती है. इसके साथ खूब रन भी बन सकते हैं. इस मैदान पर वेस्टइंजीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दो साल पहले 224 रन बनाए थे.  अब केवल क्रिकेट प्रेमियों को इंडियन टीम से बेहतर परफार्मेंस की अपेक्षा है. यही वो आधार है जिससे यह तय होगा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल में किसकी जीत होगी?


Delhi Weather Update: दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान लगाने में क्यों विफल रहा IMD?