Delhi News: 15 अगस्त को देश भर में आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. ऐतिहासिक लाल किले (Red Fort) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे (National Flag) को फहराकर देश को संबोधित करेंगे तो वहीं छत्रशाल स्टेडियम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तिरंगा फहराएंगे. इस दौरान लाल किले में परेड और झांकियां भी निकाली जाएंगी. भले ही स्वतंत्रता दिवस कल (मंगलवार) मनाया जाना है, लेकिन कई जगह आज (सोमवार) ही इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.


इसी क्रम में नरेला विधानसभा के बख्तारपुर गांव स्थित भगवती देवी पब्लिक स्कूल में इस आजादी के महोत्सव को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर मनाया गया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. जिसकी शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया और वे मंत्रमुग्ध हो कर उनकी रंगारंग प्रस्तुति का आनंद लेते दिखे. 


विभिन्न राज्यों के नृत्य की झलक से लोग हुए मंत्रमुग्ध
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छुट्टी होने के कारण कई विद्यालयों में आज ही आजादी का जश्न मनाया गया. भगवती देवी पब्लिक स्कूल और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राज्य और भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए देश भक्ति गीतों पर राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी, कश्मीरी, गुजराती और उत्तराखंडी नृत्य की प्रस्तुति की जिसमें नर्सरी कक्षा के छात्रों द्वारा पेश नृत्य को काफी सराहा गया.


8 दिन की तैयारी में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
स्कूल में इस आजादी के जश्न को मनाने में शामिल छात्रों में राष्ट्रीय पर्व को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. इस मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी. अपनी प्रस्तुति से सब को मोहित कर दिया. खास बात यह है कि छोटे-छोटे बच्चों ने महज 8 दिन की तैयारी में शानदार प्रस्तुति से लोगों को मंतमुग्ध कर दिया. इस दौरान, नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भारतीय संस्कृति और हुए देशभक्ति गीतों पर नृत्य पेश किया साथ ही कविता पाठ कर इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया.


ये भी पढ़ें- Delhi: विधानसभा से प्रश्नकाल हटाने पर संग्राम, नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, की ये बड़ी मांग