Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर सामान्य रूप से चलेगी दिल्ली मेट्रो, जानें- कब तक बंद रहेगी पार्किंग?
Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर रविवार सुबह से सोमवार दोपहर तक वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
Delhi Metro News: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर रविवार सुबह से सोमवार दोपहर तक वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा कि मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी. डीएमआरसी की तरफ से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ''स्वतंत्रता दिवस पर उठाए गए सुरक्षा कदमों के मद्देनजर मेट्रो स्टेशनों पर रविवार 14 अगस्त, 2022 को सुबह छह बजे से सोमवार यानी 15 अगस्त, 2022 को दोपहर दो बजे तक वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.''
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यातायात संबंधी परामर्श
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को यातायात संबंधी परामर्श जारी किए थे. पुलिस की तरफ से जारी परामर्श के मुताबिक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग की ओर जाने वाला लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड समेत कुल आठ सड़कें आम लोगों की गाड़ियों के लिए बंद रहेंगी.
ये रास्ते रविवार और सोमवार को भी नहीं खुलेंगे
नोएडा, लोनी, सिंघू, गाजीपुर, बदरपुर, साफिया, महाराजपुर, आया नगर, औचंदी, सूर्य नगर, रजोकरी, अप्सरा, कालिंदी कुंज, झाड़ौदा, भोपुरा, लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर और टिकरी बॉर्डर वाणिज्यिक और अन्य वाहनों के लिए शुक्रवार को रात 10 बजे से शनिवार सुबह 11 बजे तक चालू नहीं होंगे. इसी तरह ये रास्ते रविवार और सोमवार को भी बंद रहेंगे. कौड़िया पुल, लाल किला या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें आईएसबीटी पुल (युधिष्ठिर सेतु) के माध्यम से संचालित होंगी.