Independence Day 2023: CM अरविंद केजरीवाल ने फहराया तिरंगा, कहा- 'देश को विश्व गुरु बनाने के लिए 140 करोड़ लोगों को करना होगा ये काम'
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे और तिरंगा फहराया.
Delhi News: देश की आजादी (Independence Day 2023) की 76वीं वर्षगांठ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को CRPF के जवानों और आफिस स्टाफ के साथ पहले अपने आवास पर तिरंगा (Tiranga) फहराया. उसके बाद वह दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) पहुंचे. वहां पर दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया और ध्वजारोहण किया.
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश की आजादी और देश की सुरक्षा का सुनिश्चित करने के काम में शहीद होने वालों का नमन किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पिछले 76 सालों के दौरान देश और दुनिया में भारत का नाम रौशन किया, मैं, उनका भी नमन करता हूं. हाल ही में दिल्ली में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार यमुना जल स्तर इतना बढ़ गया, जितना कभी नहीं बढ़ा. सीएम ने कहा कि दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों के घर में पानी भर गया. हमारी सरकार ने उनकी सहायता की है. आगे की सहायता करने का काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक भाई दूसरे भाई से लड़ रहा है. मणिपुर जल रहा है. एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय के लोगों को मार रहे हैं. दोनों तरफ से आगजनी, महिलाओं के साथ गलत काम और एक-दूसरे की हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. दोनों समुदाय के लोग व्यथित हैं. हरियाणा में दो समुदाय के लोग आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने पूछा फायदा किसका हो रहा है. हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. अगर हम आपस में लड़ते रहे तो भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा.उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें हमें विश्व गुरु बनना है या दुनिया में नंबर एक देश बनना है तो 140 लोगों को एक परिवार की तरह रहना होगा.
देश को विश्व गुरु बनाने के लिए करना होगा ये काम
दिल्ली के सीएम ने कहा कि देश को विश्व गुरु और नंबर वन राष्ट्र बनाने के लिए 24 घंटे बिजली का इंतजाम करना होगा. औद्योगिक प्रगति कब होगी, जब बिजली होगी. उन्होंने लोगों से पूछा कि बिजली के लंबे कट क्यों लगते हैं? देश में सवा चार लाख मेगावाट बिजली बनाने की क्षमता है, लेकिन मिस मैनेजमेंट और भ्रष्टाचार है. इसी तरह देश में स्कूलों के हालात बुरे हैं. देश में दस लाख स्कूल हैं. केंद्र सरकार ने स्कूलों को ठीक करने की योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 14,500 स्कूलों के लिए 5000 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इसी गति से स्कूल ठीक होते रहे तो सभी स्कूलों को ठीक होने में 150 साल लग जाएंगे. हमने दिल्ली के स्कूलों को ठीक किया है. देश के स्कूलों को ठीक करने के लिए सिर्फ पांच साल चाहिए. दिल्ली में ऐसा कर दिखाया है. देशभर में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की जरूरत है. इसी तरह बच्चों का स्वस्थ रहना जरूरी है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं. देशभर में हेल्थ सिस्टम को ठीक किया जा सकता है. दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक खोलकर सभी तक बेहतर इलाज की सुविधाएं पहुंचानी होगी. देशभर में एक लाख मोहल्ला क्लिनिक खोलने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये चाहिए. उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरु बनाना है, तो हमें ऐसा करना होगा. हां, इसके लिए भ्रष्टाचार को मिटाना होगा और मैनेजमेंट ठीक करना होगा. हमने दिल्ली और पंजाब में ऐसा कर दिखाया है. अगर हम देशभर में ऐसा कर दें तो, देश विश्व गुरु बन जाएगा. इसके लिए केवल सही नीयत होने की जरूरत है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि आज फिर वो दिन आया है जिसके लिए न जाने कितने स्वतंत्रता के मतवालों ने अपना बहू बनाया है. उन्होंने एक वीडियो साझा कर ये भी बताया है कि सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आजादी के गौरवशाली अवसर पर आइए हम सब देशवासी ये प्रण लें कि हम सब मिलकर देश के हर बच्चे के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा का इंतजाम करेंगे. हर व्यक्ति के लिए अच्छे इलाज का इंतजाम करेंगे. मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे. जय हिंद.
यह भी पढ़ें: Wrong Side Driving: नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले हो जाएं सावधान! नहीं सुधरे तो भुगतेंगे डबल नुकसान