Independence Day 2023: 15 अगस्त पर दिल्ली में इन रास्तों पर जानें से बचें, लोकल ट्रेन और मेट्रो की टाइमिंग पर हुआ बड़ा फैसला, जानें सब कुछ
Independence Day: 15 अगस्त के दिन अगर आप घर से बाहर निकलना चाहते हैं या ट्रेनों या मेट्रो में सफर करना चाहते हैं, तो बेहतरी इसी में है कि आप ऐसा करने से पहले स्टेटस जान लें.
![Independence Day 2023: 15 अगस्त पर दिल्ली में इन रास्तों पर जानें से बचें, लोकल ट्रेन और मेट्रो की टाइमिंग पर हुआ बड़ा फैसला, जानें सब कुछ Independence Day 2023 Avoid traveling on these routes in Delhi on August 15, know everything local train Delhi metro timings Independence Day 2023: 15 अगस्त पर दिल्ली में इन रास्तों पर जानें से बचें, लोकल ट्रेन और मेट्रो की टाइमिंग पर हुआ बड़ा फैसला, जानें सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/12abcdf08c4a42d12e00457813702c301692002397833645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: कल यानी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली सहित पूरे देशवासियों और दुनिया की नजर प्रसिद्ध लाल किला व चांदनी चौक के इलाके में ट्रैफिक सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था पर होती है. यहां पर सुरक्षा इंतजामात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पीएम मोदी और देशी विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर दो महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती है. नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सागर सिंह कालसी के मुताबिक लाल किला की दीवार से दिल्ली के बॉर्डर तक अभेद्य सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक परिंदे को भी पर मारने की इजाजत नहीं है. ऐसे में बिना सोचे समझे घर से बाहर निकलना आपको मुश्किल में भी डाल सकता है. यानी घर से निकलने से लोकल ट्रेन और मेट्रो और ट्रैफिक की टाइमिंग को जरूर पढ़ लें.
दरअसल, पीएम मोदी और विदेशी मेहमानों सहित लोगा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के कमांडो, गोताखोरों की टीम के साथ लगातार गश्त पर रहेंगे. एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री के रूट से लाल किला तक 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. केवल लाल किला के पास ही 5 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. 1 हजार से ज्यादा हाईटेक CCTV कैमरे लाल किला और उसके आसपास लगाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से कई मचान और मोर्चे बनाये गए हैं. फेस रिकग्निशन सिस्टम की व्यवस्था है. इसके लिए पहली बार इजरायली सॉफ्टवेयर युफ्त कैमरों से संदिग्धों पर नजर रहेगी. लाल किले के चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए इजरायली सॉफ्टवेयर वाला ऑटोमेटिक फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरसी) से लैस कैमरों से लाल किले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. एंट्री और एग्जिट गेट समेत कुल 550 फेस रिकग्निशन सिस्टम से लैस कैमरे लाल किले में लगाए गए हैं. चांदनी चौक से लाल किला के डायरेक्ट व्यू कोकट करने के लिए लोहे के बड़े-बड़े कंटेनर खड़े किए गए हैं. जाते हैं. हालांकि, अभी तक कंटेनर खड़े नहीं किए गए है.
कल के लिए दिल्ली का ट्रैफिक प्लान
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजारी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक मंगलवार सुबह 4 बजे लेकर 11 बजे तक लाल किला के आसपास के मार्ग लोगों के लिए बंद रहेंगे. इन मार्गों पर केवल अधिकृत गाड़ियों के लिए खुले रहेंगे. इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, चांदनी चौक रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड, लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड यातायात के लिए बंद रहेंगे. ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि निजामुद्दीन खट्टा और वजीराबाद ब्रिज के बीच सोमवार रात 12 बजे लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे तक भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी. महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच भी इंटर स्टेट बसें नहीं चलेंगी. शांति वन की तरह पुराने लोहा पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा. लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाली बसों की संख्या कम रहेगी. साथ ही उनके रूट बदल दिया जाएगा. कल सुबह 11 बजे के बाद सभी रूटों पर सामान्य दिनों की तरह ट्रैफिक बहाल करने की योजना है.
मेट्रो में सफर करने वाले इस बात का रखें ख्याल
स्वतंत्रता दिवसक की वजह से मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के परिचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है. दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्विवटर हैंडल पर जारी संदेश में कहा है कि यात्रियों को बिना बाधा स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल तक पहुंचाने के लिए मंगलवार यानी 15 अगस्त को सभी टर्मिनल से मेट्रो सेवाएं सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएंगी. सुबह 6 बजे तक सभी रुटों पर मेट्रो सेवाएं 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इसके बाद मेट्रो फ्रीक्वेंसी पहले की तरह सामान्य हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो ने इस बात की भ्ज्ञी जानकारीदी है कि 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा नहीं होगी.
ये ट्रेनें हुईं रद्द और इनके बदले समय
1. गाजियाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04413 और 04447 15 अगस्त 2023 को नहीं चलेगी.
2. दिल्ली से बनकर गाजियाबाद को जाने वाली ट्रेन नंबर 04486 और 04940 को भी रद्द कर दिया गया है.
3. दिल्ली-शामली स्पेशल गाड़ी यानी ट्रेन नंबर 01617 दिल्ली के बजाए अब शाहदरा से चलेगी.
4. ट्रेन नंबर 04288 जो दिल्ली से अलीगढ़ जाती कल दिल्ली के बजाए गाजियाबाद से चलेगी.
5. 14 अगस्त को ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन कैफियत एक्सप्रेस निर्धारित समय से 90 मिनट की देरी से आजमगढ़ से चलेगी.
6. ट्रेन नंबर 18102, 15910, 04946 और 04404 तय रूट पर रोक कर चलाया जाएगा.
7. ट्रेन नंबर 14042 देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस तय समय से 70 मिनट की देरी से देहरादून से चलेगी.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली सरकार में CM अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी नंबर दो, सबसे ज्यादा 14 विभागों का है जिम्मा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)