Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अर​विंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया.  स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया. इसके बाद सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिल्ली सेवा कानून (Delhi Service Act) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए हमसे अधिकार छीन लिए गए, लेकिन हम दिल्ली वालों के काम नहीं रुकने देंगे. हम दिल्ली वालों को उनका अधिकार दिलाकर रहेंगे. साथ ही पहले से जारी सभी काम आगे भी चलते रहेंगे. 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बड़े-बड़े भाषणों से देश विश्व गुरु नहीं बन जाता. दिल्ली में सर्विसेस से जुड़े अधिकार छीने जाने पर कहा कि लोकतांत्रिक अधिकार भले ही हमसे छीन लिए गए हैं, लेकिन दिल्ली का काम नहीं रुकेगा. हम आपको दिल्ली के सारे पावर वापस दिलाएंगे. कुछ लोग दिल्ली के काम में अड़चनें डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन दिल्ली के सारे काम चलते रहेंगे. 


दिल्ली का काम नहीं रुकने दूंगा


उन्होंने कहा कि दिल्ली में फ्री बिजली जारी रहेगी. बेहतर शिक्षा देने का काम भी जारी रहेगा. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में गरीब लोगों का बेहतर इलाज भी जारी रहेगा. इसी तरह डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री में सफर करने से कोई नहीं रोक सकता. आगे भी फ्री में बस सफर जारी रहेगा. बस, आप लोग अपना प्यार बनाए रखना. इससे आगे उन्होंने कहा कि हो सकता ​कि दिल्ली के काम थोड़े धीमे हो जाएं, लेकिन आप का काम हमेशा के लिए रुकने नहीं दूंगा.आप लोग अपना प्यार बनाए रखना. दिल्ली के अधिकार ​छीन लिए गए हैं, पर काम नहीं रुकेगा. हम अधिकारों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अब हम दिल्ली में सभी को 24 घंटे पानी मुहैया कराने, यमुना की सफाई और दिल्ली की सभी सड़कों की ठीक कराने पर जोर देंगे. 


यह भी पढ़ें:  Independence Day 2023: CM अरविंद केजरीवाल ने फहराया तिरंगा, कहा- 'देश को विश्व गुरु बनाने के लिए 140 करोड़ लोगों को करना होगा ये काम'