Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस 2023 को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अभी से ही राजघाट, आईटीओ और लाल किला के आसपास कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. इतना ही नहीं पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर एरिया से प्रवेश करने वाले वाहनों की भी चेकिंग अभियान को सख्त कर दिया है.
वहीं पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, 'स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ और लाल किले के आसपास के सभी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति नहीं है. बता दें कि, इस बार 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे.
16 अगस्त तक इन कामों पर भी रोक
इससे पहले दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में पैराग्लाइडर, ‘हैंग-ग्लाइडर’ और ‘हॉट एयर बैलून’ आदि उड़ाने पर पाबंदी लगा चुकी है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले इस बाबत एक आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया कि सूचना मिली है कि अपराधी, असामाजिक तत्व या भारत विरोधी आतंकवादी पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, मानव रहित वायुयान (यूएवी), रिमोट चालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट या विमान से पैरा-जंपिंग आदि के जरिये आम लोगों, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को खतरा पैदा कर सकते हैं.