Independence Day 2024: दिल्ली CM आवास पर नहीं फहराया गया तिरंगा झंडा, सुनीता केजरीवाल बोलीं- 'यह तानाशाही एक...'
Independence Day 2024 News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराने पर कहा कि यह तानाशाही उन्हें जेल में रख सकती है, लेकिन देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी?
Independence Day 2024 News Today: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज CM आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया. बहुत अफसोस रहा. यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी.
हरियाणा के हिसार में 12 अगस्त को एक सियासी जनसभा को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं. वह हिसार के बेटे हैं. कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि हिसार का लड़का एक दिन दिल्ली का मुख्यमंत्री बन जाएगा. यह इत्तेफाक नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि भगवान आपके बेटे से से कुछ बड़ा करवाना चाहते हैं.
स्वतंत्रता सेनानियों ने ऐसा सोचा नहीं होगा
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने गुरुवार (15 अगस्त) को अपने एक्स पोस्ट पर कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस है. जब 1947 में भारत को अंग्रेजों की तानाशाही से आजादी मिली थी. सैंकड़ों स्वतंत्रता सैनानियों ने लाठियां खाईं. स्वतंत्रता सेनानी हमें यह आजादी दिलवाने के लिए जेल गए और अपनी जान की कुर्बानी दी. उनके सपनों में भी ऐसा विचार नहीं आया होगा कि एक दिन, आजाद भारत में एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमे में फंसा कर महीनों तक जेल में रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि आइए, अबकी बार स्वतंत्रता दिवस पर हम ये प्रण लेते हैं कि आखिरी सांस तक तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को याद करते हुए कहा था कि भारत में शिक्षा-स्वास्थ्य का स्तर बेहतर करने, बिजली-पानी फ्री में मुहैया कराने और माताओं-बहनों की बस यात्रा फ्री कराने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन भी जेल में हैं.