Happy Independence Day 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई दी है. संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत में शिक्षा-स्वास्थ्य का स्तर बेहतर हो, बिजली-पानी और माताओं-बहनों की बस यात्रा फ्री हो. ये सपना दिल्ली में सच करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं.


आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने एक्स पोस्ट में ये भी लिखा है कि देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा. जेल हमारे संकल्प को तोड़ नहीं सकती. संजय सिंह का यह बयान उस समय आया है जब पूरा देश 78वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.


दो दिन पहले साधा था केंद्र पर निशाना


दो दिन पहले उन्होंने मोदी सरकार ओर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पूंजीपति को बचाने और उनकी संपत्ति को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेबी के चेयरमैन पीएम के पूंजीपति मित्रों की बेनामी कंपनियों में निवेश कर रहे थे तब वो कहा था. उस समय ED, CBI और IT कहां सो रही थी?


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा करते हैं उन्होंने लाखों फर्जी कंपनियां बंद करा दी. यहां तो सेबी प्रमुख बुच की कंपनी का पता ही फर्जी निकला. एक ही पते पर उनकी कई कंपनी और कंपनी का ऑडिट करने वाली फर्म दोनों दर्ज हैं. जांच करने पर वहां कंपनी का कोई प्रमाण नहीं मिला.


बेनामी कंपनियां भारत में अडानी की कंपनी में हजारों करोड़ रुपये लगाकर फर्जी तरीके से शेयर का दाम बढ़ाती हैं. इसी घोटाले की जांच सेबी प्रमुख को करनी थी. इसी बेनामी फंउ में खुद उनका निवेश है. मोदी जी JPC से जांच कराओ वरना लोग समझेंगे, “चौकीदार ही चोर है”.


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा रिकॉर्ड, 13 अगस्त को 72.38 लाख लोगों ने किया सफर, कैसे होती है यात्रियों की काउंटिंग?