दिल्ली में BJP ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, मंत्री हर्ष मल्होत्रा, वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेता शामिल
Har Ghar Tiranga Abhiyan: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.
Happy Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज बीजेपी ने कृष्णा नगर विधानसभा में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया.
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का प्रयास है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश की आन बान शान के लिए कुर्बान होने वालों को नमन करने का मौका देता है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. घर-घर तिरंगा लहराकर हमें स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति नमन की भवना को सुनिश्चित करना चाहिए. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि तिरंगा हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित और राष्ट्र सेवा की भावना को बताता है. इसलिए हमारा फर्ज है कि हम तिरंगे की आन बान शान के लिए किसी भी प्रकार का समझौता न करें. केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का एक प्रयास है.
बीजेपी ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
उन्होंने कहा, "तिरंगा हमें जोड़ना सिखाता है, एक दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ना सिखाता है. इसलिए अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी दिल्ली वासियों को अपने घर पर एक तिरंगा राष्ट्र जरूर लगाना चाहिए." विशाल तिरंगा यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बड़ी तादाद शामिल रही. आम लोगों का भी उत्साह देखते बना. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने तिरंगा यात्रा में शामिल वीरेन्द्र सचदेवा और हर्ष मल्होत्रा का अभिनंदन किया. तिरंगा यात्रा के मार्ग पर लोगों ने फूलों की बारिश भी की. बता दें कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है.
ये भी पढ़ें-