Delhi Traffic Advisory for Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मद्देनजर दिल्ली पुलिस एक्टिव है और सुरक्षा की हर संभव तैयारी कर रही है. इसी बीच दिल्ली गाड़ियों के आवागमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी भी जारी हो गई है. 13 अगस्त को होने वाली ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के लिए बंद की जाने वाली सड़कों और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी यातायात पुलिस ने साझा कर दी है. 


ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड यह आठ मोटरमार्ग मंगलवार तड़के चार बजे से सुबह 11.00 बजे तक बंद रहेंगे.


दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रैक्टिस के लिए बिना पार्किंग ‘लेबल’ वाले वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड तथा निजामुद्दीन खत्ता से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड पर इन मार्गों में प्रवेश करने से बचना चाहिए.


नॉर्थ और साउथ दिल्ली के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
नॉर्थ और साउथ दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों को अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा. 


ईस्ट और वेस्ट दिल्ली के लिए एडवाइजरी
पूर्व-पश्चिम ‘कॉरिडोर’ में एनएच-24, निजामुद्दीन खत्ता, बारापुला रोड के वैकल्पिक मार्गों - रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन खत्ता, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.


ये पुल भी रहेंगे बंद
शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि रिंग रोड तक पहुंचने के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेंगे.


निजामुद्दीन और वजीराबाद पुल के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही 12 अगस्त की मिड नाइट से 13 अगस्त की सुबह 11.00 बजे तक बंद रहेगी. इस समय महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच इंटरस्टेट बसों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी.


DTC बसों के लिए एडवाइजरी
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सिटी बसें 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड पर संचालित नहीं होंगी और रिंग रोड पर आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9), एनएच टी-पॉइंट के बीच भी नहीं चलेंगी और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करेंगी.


यातायात परामर्श के अनुसार, पूर्व, उत्तर, मध्य, पश्चिम, दक्षिण से आने वाली तथा बहादुर शाह जफर मार्ग, तिलक मार्ग, सुभाष मार्ग, अखाड़ा चंदगी राम और हजरत निजामुद्दीन ब्रिज के बीच रिंग रोड का उपयोग करने वाली बसों को इन हिस्सों से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने का निर्देश दिया गया है.


समारोह में भाग लेने वालों के लिए नियम
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोगों को कैमरा, दूरबीन, कार की रिमोट कंट्रोल वाली चाबियां, छाते, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स आदि न लाने की सलाह दी जाती है।


वहीं, पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग जैसी गतिविधियां 15 अगस्त तक दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगी.


यह भी पढ़ें: NIRF Rankings 2024: देश के टॉप 10 कॉलेज में DU का जलवा, पढ़ें लिस्ट में कौन-कौन नाम?