Independence Day 2024 Eve: आजादी की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरा देश जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस से पहले बुधवार (14 अगस्त) को पूरा देश तिरंगे के रंग में रंग गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी सजधज कर तैयार है. केसरिया, सफेद और हरे रंग की रौशनी में पूरा शहर जगमगा रहा है. दिल्ली के कई ऐतिहासिक स्थलों और प्रमुख इमारतों को तिरंगे के रंग वाली रोशनी से सजाया गया है.
दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन, पुराना संसद भवन, रेड फोर्ड, डीडीए बिल्डिंग का विकास मीनार, हुमायूं का मकबरा समेत कई ऐतिहासि इमारते तिरंगे की रोशनी से सराबोर हैं.
तिरंगे के रंग में डूबा विकास मीनार
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डीडीए बिल्डिंग का विकास मीनार तिरंगे रंग में रोशन है. लाइटें सभी मंजिलों को वर्टिकल तौर से कवर कर रही हैं. इस इमारत की खूबसूरती देखते बन रही है. रंग बिरंगी रोशनी में सजी ये इमारत देश की आजादी की गाथा गा रही है.
तिरंगे की रोशनी में जगमगा रहा इंडिया गेट
दिल्ली का ऐतिहासिक इंडिया गेट भी तिरंगे की रोशनी में जगमगा रहा है. इस खास ऐतिहासिक जगह को इतने भव्य तरीके से सजाया गया है कि ये हर देशवासी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. ये भी हमारी आजादी के जश्न में चार चांद लगा रहा है. हर भारतीय का सीना इन नजारों को देखकर गर्व से और चौड़ा हो रहा है.
देखते बन रहा राष्ट्रपति भवन का नजारा
दिल्ली का राष्ट्रपति भवन भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी से सराबोर है. इसकी भव्यता देखते बन रही है, जो हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है. भारत के गणराज्य के प्रतीक इस इमारत को देखकर हर किसी के दिल में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो रही है.
पुराना संसद भवन भी तिरंगे में रोशन
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुराना संसद भवन रोशन किया गया हैं. तिरंगे की रोशनी में ये भव्य इमारत जगमगा रही है. भारतीय लोकतंत्र की नींव रखने वाली इस इमारत की भव्यता और प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है. रोशनी से जगमग ये भव्य इमारत आन बान और शान का प्रतीक है, जिसे देखकर हर कोई गर्व कर रहा है.
हुमायूं का मकबरा भी तिरंगे की रोशनी में सराबोर
वहीं, दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में शामिल हुमायूं के मकबरे को भी तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है. तिरंगे में रंगी हुई लाइट से इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Metro Timing: स्वतंत्रता दिवस पर टाइमिंग में बदलाव, सुबह चार बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो